Business Ideas: आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. कई बार हम निवेश के चक्कर में अपना खुद का काम शुरू नहीं कर पाते हैं. इसके साथ ही, निवेश के पैसे डूबने का डर हर स्तर पर रहता है. मगर, कई ऐसे आईडिया हैं, जहां आप पैसे में बचत के साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. इन बिजनेस को आप आपने घर से शुरू कर सकते हैं. इन बिजनेस को छोटे से लेकर बड़े शहरों तक में कहीं भी शुरू कर सकते हैं. इसके साथ ही, मार्केट में कई ऐसी एजेंसिया भी हैं जो घर की छत का व्यवसायिक इस्तेमाल करने पर सलाह भी देती हैं.
घर पर करें टेरेस फार्मिंग
टेरेस फार्मिग से सीधा अर्थ है घर की छत पर खेती. घर की छत पर खेती को लोग केवल अपने इस्तेमाल के लिए हरी सब्जी उगाने तक सीमित समझते हैं. मगर, हम इससे ज्यादा बड़ा काम अपने घर की छत पर कर सकते हैं. हम घर की छत पर गमले या पॉलीबैग में ऐसे पौधे उगा सकते हैं. इसमें हम मशरुम की खेती से लेकर ऐसे सब्जियों की खेती कर सकते हैं जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिल जाए. हालांकि, इसे शुरू करने से पहले दो बातों का ध्यान रखना है. एक छत की साइज और छत पर धूप अच्छी आती हो. बता दें कि रेस फार्मिंग में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाई जा सकती हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के खाद्य और अन्य उत्पाद प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके साथ ही, हम घर पर जैविक खेती कर सकते हैं. इससे उत्पाद की अच्छी कीमत मिल जाएगी.
छत पर लगाएं सोलर पैनल
आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर घर की बिजली बिल का बचत कर सकते हैं. घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सबसे पहले, अपने घर की छत को विश्लेषण करें और देखें कि छत किस दिशा में है, कितनी सालाना सूर्य प्रकाश मिलता है, और क्या छत पर पर्वतारोही या पेड़ आदि कोई बाधा नहीं है. सोलर पैनल छत के विकल्प के लिए एक उचित स्थान चुनें. आपको अपने बिजली की खपत को अनुमानित करने के लिए पिछले कुछ महीनों के बिजली बिल की जांच करनी चाहिए. इससे आप जान सकते हैं कि आपके घर के लिए कितनी वॉट की सोलर पैनल की आवश्यकता हो सकती है. पैनल लगाने से पहले अपने घर के लिए उपयुक्त सोलर पैनल का चयन करें. आपको एक सम्मानित सोलर पैनल निर्माता से संपर्क करना और उनसे विभिन्न विकल्पों की जानकारी लेनी चाहिए. वर्तमान में सरकार के द्वारा सोलर पैनल लगाने के लिए अच्छी सब्सिडी दी जा रही है.
Also Read: PPF में हर महीने कितना कर सकते हैं निवेश, रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा पैसा, समझें पूरा कैलकुलेशन
घर पर लगवा सकते हैं मोबाइल टावर
जिन लोगों के घर की छत बड़ी है वो लोग अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं. आज कल ये बिजनेस काफी ट्रेंड में चल रहा है. इसके लिए आपको अपनी छत मोबाइल कंपनी को किराये पर देना होगा. इसे लगाने के लिए आपको संबंधित विभाग के अनुमति लेनी होती है. साथ ही, टॉवर की स्थान, उचाई, और दिशा का चयन करें. टॉवर विकसित के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए. आप सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. मोबाइल टॉवर स्थापित करने के लिए एक पेशेवर कंपनी से सहायता लें. ये कंपनियां आपको टॉवर की उचाई, ताकत, और अन्य विवरण प्रदान करेंगी. आपको भी यह निश्चित करना होगा कि टॉवर घर की छत पर सुरक्षित तरीके से स्थापित हो रहा है.
होर्डिंग्स और बैनर लगाएं
आप सब देखते होंगे की कई घर की छत पर होर्डिंग्स और बैनर टंगे होते हैं. ये भी एक तरह का बिजनेस ही है. आप इस बिजनेस से भी शानदार पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कई एजेंसी से संपर्क करना होगा. होर्डिंग्स और बैनर का किराया लोकेशन के आधार पर तय किया जाता है.हालांकि, अपनी छत पर होर्डिंग्स लगाने से पहले नगर निगम से इजाजत लेनी जरूरी है. इसके साथ ही, टैक्स भी भरना पड़ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.