Business Ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई

Festive Season Business Idea: नवरात्र की शुरूआत से साथ देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो जाएगी. नवरात्र के बाद दीवाली से लेकर छठ तक पूरे देश में उल्लास का वातावरण रहता है. इस त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक बढ़ जाती है. मांग तेज होने से कमाई भी अच्छी होती है.

By Madhuresh Narayan | October 3, 2023 12:53 PM
undefined
Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 9

Festive Season Business Idea: नवरात्र की शुरूआत से साथ देश में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो जाएगी. नवरात्र के बाद दीवाली से लेकर छठ तक पूरे देश में उल्लास का वातावरण रहता है. इस त्योहारी सीजन में बाजार में रौनक बढ़ जाती है. मांग तेज होने से कमाई भी अच्छी होती है. ऐसे में आप भी चाहें तो अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे हम आपको कुछ बिजनेस आईडिया बताते हैं, जिससे आप कम पैसे निवेश करके ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 10

पूजा आइटम की दुकान

भारत कई धर्मों और भाषाओं का देश है, यहां विभिन्न रीति-रिवाज और परंपराएं हैं जिनका लोग पालन करते हैं. विभिन्न रीति-रिवाजों में शामिल होने के लिए धार्मिक वस्तुओं की आवश्यकताएं अलग-अलग हैं. दीया, धूप, मूर्ति और शंख जैसी धार्मिक वस्तुएं हमेशा मांग में रहती हैं. हालांकि, इनकी मांग दशहरा के समय काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 11

मूर्ति बनाना

अगर आप रचनात्मक हैं और आपके पास मूर्ति बनाने का हुनर ​​है तो आप मूर्ति बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. हम मूर्तिपूजक देश हैं और गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के दौरान मूर्तियों की भारी मांग रहती है.

Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 12

मोमबत्ती बनाना

मोमबत्ती बनाना एक कला है लेकिन यदि आप सीमांत निवेश के माध्यम से उपलब्ध मशीनरी का उपयोग करके थोक ऑर्डर प्रदान करते हैं तो आप इस कला को एक लाभदायक व्यवसाय बना सकते हैं.

Also Read: डॉलर की मजबूती एशिया की करेंसी के लिए बड़ी खतरे की घंटी, रसातल में पहुंचा येन, जानें रूपये की स्थिति
Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 13

मिट्टी के दीये

दशहरा से लेकर दिवाली तक मिट्टी के दीयों की मांग सबसे ज्यादा बाजार में रहती है. दशहरा में रोज पूजा करने के लिए ज्यादातर माता के भक्त मिट्टी के दीये जलाते हैं. इसके साथ ही, दीवाली पर तो बिना दीया के किसी घर में पूजा या सजावट ही नहीं होती है.

Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 14

सजावटी सामान

त्योहारी सीजन में हर कोई अपने घर या दुकान को सजाने के लिए कुछ न कुछ जरूर खरीदता है. ऐसे में होम डेकोरेट प्रॉडक्ट्स की मांग जबरदस्त रहती है. इनमें प्लास्टिक के सजावटी आइट्मस और इलेक्ट्रॉनिक आइट्मस समेत कई प्रोडक्ट्स शामिल है. आप इन्हें सीधे थोक बाजार से खरीदकर रिटेल में बेच सकते हैं. किसी भी बाजार या सोसाइटी के बाहर इन्हें गाड़ियों पर रखकर खुले में बेचा सकता है.

Also Read: पिता ने दिया ताना तो छोटी दुकान से बना दी 2130 करोड़ की कंपनी, जानें ‘Wow Momos’ की पूरी कहानी
Business ideas: नवरात्र से दिवाली तक जबरदस्त चलेंगे ये बिजनेस, कम पूंजी में भी जमकर होगी कमाई 15

इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स

दशहरा और दिवाली पर हर गली घर और नुक्कड़ सजावटी लाइट्स की रोशनी से जगमग रहता है. ऐसे में कोई भी आदमी अपने घरों को सजाने के लिए किसी तरह का कसर नहीं छोड़ता है. इन दिनों में इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स की काफी डिमांड रहती है. इलेक्ट्रॉनिक्स लाइट्स की आप थोक या खुदरा बिक्री की दुकान लगा सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version