Business News: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर और निफ्टी 19,528 के पार बंद

Business News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GIFT NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है. जानकार बताते हैं कि वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले पांच हफ्तों की गिरावट का सिलसिला थम गया. शुक्रवार को बाजार ने अच्छी बढ़त दर्ज की. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500.65 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 169.5 अंक या 0.87 प्रतिशत का लाभ रहा.

By Madhuresh Narayan | September 5, 2023 8:13 AM

मुख्य बातें

Business News: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GIFT NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है. जानकार बताते हैं कि वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले पांच हफ्तों की गिरावट का सिलसिला थम गया. शुक्रवार को बाजार ने अच्छी बढ़त दर्ज की. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500.65 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 169.5 अंक या 0.87 प्रतिशत का लाभ रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक चढ़कर और निफ्टी 19,528 के पार बंद

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी का रुख रहा. बीएसई सेंसेक्स 240.98 अंक चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी भी 93.50 अंक की तेजी के साथ 19,528.80 अंक पर रहा.

कामत एसोसिएट्स, एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाएगी नजारा टेक्नोलॉजीज

ऑनलाइन गेमिंग व स्पोर्ट्स कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज अपनी वृद्धि और कोष की जरूरतों को पूरा करने के लिए कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड से 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल की चार सितंबर को हुई बैठक में नजारा ने कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वायर्ड दोनों को 7,00,280 तरजीही शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. ये शेयर 99.99 करोड़ रुपये में जारी किए जाएंगे. नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नीतीश मित्तरसेन ने बयान में कहा कि निखिल कामत भारत के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सफलता का प्रतीक हैं और यह कोष जुटाना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम भारत में एक विविध गेमिंग मंच का निर्माण करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. कोष जुटाने के अलावा उनका निवेश नजारा के प्रति विश्वास को दर्शाता है.

अयाना रिन्यूएबल पावर ने हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ बिजली खरीद समझौते पर किया हस्ताक्षर

अयाना रिन्यूएबल पावर ने आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख धातु कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. अयाना रिन्यूएबल पावर की ओर से जारी बयान के अनुसार, समझौते के तहत अयाना रिन्यूएबल पावर ओडिशा में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के स्मेल्टर संयंत्रों को चौबीसों घंटे 100 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करेगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शिवानंद निंबार्गी ने कहा कि हम भारत के ऊर्जा परिवर्तन सफर को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. हमारी नवीनतम परियोजना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम चौबीसों घंटे 100 मेगावाट निर्बाध, कार्बन-मुक्त बिजली प्रदान करेंगे. अयाना रिन्यूएबल पावर नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ), ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट (बीआईआई) और ग्रीन ग्रोथ इक्विटी फंड द्वारा समर्थित है.

एसबीआई ने सीबीडीसी पर यूपीआई सेवा शुरू करने की घोषणा की

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने डिजिटल रुपी में ‘यूपीआई इंटरऑपरेबिलिटी’ लागू कर दी है. उसके डिजिटल रुपी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) कहा जाता है. एसबीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस कदम से बैंक का मकसद अपने ग्राहकों को अभूतपूर्व सुविधा तथा पहुंच प्रदान करना है. ‘ई-रूपी बाय एसबीआई’ एप के माध्यम से ग्राहकों को सुलभ यह अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. ग्राहक बिना किसी परेशानी के किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को आसानी से ‘स्कैन’ करने में सक्षम होंगे और भुगतान कर पाएंगे. एसबीआई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिजिटल ई-रुपी परियोजना में हिस्सा लेने वाले कुछ बैंकों में से एक है.

मप्र में मंडी शुल्क घटाने की मांग पर अड़े कारोबारी, 230 मंडियों में बेमियादी हड़ताल शुरू

मध्यप्रदेश में 1.5 प्रतिशत की दर से वसूला जा रहा मंडी शुल्क घटाने और अन्य मांगों को लेकर व्यापारियों ने 230 कृषि उपज मंडियों में सोमवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी. कारोबारियों के एक महासंघ ने यह जानकारी दी. मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि किसानों से फसलों की खरीद पर कारोबारियों से 1.5 प्रतिशत की दर से वसूला जा रहा मंडी शुल्क घटाया जाए, लेकिन प्रदेश सरकार तमाम आश्वासनों के बावजूद इस विषय में हमसे हर बार छलावा करती रही है. उन्होंने बताया कि हड़ताली कारोबारियों की मांगों में मंडियों में कारोबारियों को आवंटित सरकारी भूखंडों के भू-भाटक (लीज रेंट) में कमी और निराश्रित सहायता शुल्क की वसूली खत्म किया जाना भी शामिल है.

Walmart ने Flipkart में बढ़ाई हिस्सेदारी, हासिल किया 3.5 अरब डॉलर का शेयर

खुदरा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने अपनी भारतीय ई-कॉमर्स सहायक फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. वालमार्ट ने 31 जुलाई, 2023 तक छह महीने में अपने गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 अरब डालर (लगभग 28,953 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है. खुदरा कंपनी ने अमेरिकी शेयर बाजार (यूएस एसईसी) को दी जानकारी में कहा कि इसके अलावा, इन छह महीनों के दौरान कंपनी को उसकी बहुलांश हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी वित्तपोषण के नए चरण से 70 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए.

Business News: मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच अच्छी हुई बाजार की शुरूआत, सेंसेक्स 180 अंक पार, NIFTY 19500 पार

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत बेहतर हुई है. BSE सेंसेक्स 180 अंक के पार पहुंच गया है. जबकि, NIFTY भी 19500 के पार कारोबार कर रहा है. बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले पांच हफ्तों की गिरावट का सिलसिला थम गया. शुक्रवार को बाजार ने अच्छी बढ़त दर्ज की.

विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार से उम्मीद: श्रीकांत चौहान

कोटक सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि पिछले महीने सुस्त से नकारात्मक धारणा के बाद विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजारों की ओर नई उम्मीद से देख रहे हैं. इसकी वजह यह है कि भारत वैश्विक आर्थिक चुनौतियों से उबरकर ज्यादातर आर्थिक मोर्चों पर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सत्रों में विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. हाल के आंकड़े मसलन पहली तिमाही का मजबूत सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का आंकड़ा, अगस्त माह का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह और पिछले महीने के बेहतर पीएमआई आंकड़ों की वजह से स्थानीय बाजारों के प्रति उनका भरोसा बढ़ सकता है.

घरेलू बाजार वैश्विक रुख से दिशा लेगा- विनोद नायर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि किसी प्रमुख संकेतक के अभाव में घरेलू बाजार वैश्विक रुख से दिशा लेगा. इनमें अमेरिका के पेरोल और पीएमआई आंकड़े शामिल हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर भी बाजार की दिशा तय करेगी.

मंगलवार को आएंगे पीएमआई के नतीजे

सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़े मंगलवार को आएंगे. मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि वृहद मोर्चे पर कुछ प्रमुख कारक जो आने वाले दिनों में बाजार को दिशा देंगे, वे हैं एसएंडपी वैश्विक सेवा पीएमआई, यूरो क्षेत्र का एसएंडपी ग्लोबल कम्पोजिट पीएमआई, ब्रिटेन का सेवा पीएमआई, यूरो क्षेत्र के दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े, अमेरिका के कारखाना ऑर्डर के आंकड़े और कच्चे तेल के दाम.

'फेडरल रिजर्व के मौद्रिक रुख होगा महत्वपूर्ण'

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन के रियल एस्टेट बाजार में समस्या, डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल पूरे सप्ताह बाजार को आकार देने में भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा एसएंडपी का वैश्विक सेवा पीएमआई, अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े और फेडरल रिजर्व के मौद्रिक रुख पर परिदृश्य बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच अच्छी हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. GIFT NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है. जानकार बताते हैं कि वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में पिछले पांच हफ्तों की गिरावट का सिलसिला थम गया. शुक्रवार को बाजार ने अच्छी बढ़त दर्ज की. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500.65 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 169.5 अंक या 0.87 प्रतिशत का लाभ रहा.

Next Article

Exit mobile version