29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: दिन के निचले स्तर में सुधार के बाद, तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

Business News: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत फ्लैट हो सकती है. बुधवार को गिफ्ट निफ्टी का कारोबार भी फ्लैट है. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 फिसलकर बंद हुआ था. जबकि, कच्चे तेल के भाव में उबाल आ गया है. कच्चे तेल का भाव नौ महीने के उच्चतम स्तर पर 90 डॉलर तक पहुंच गया है. हालांकि, मंगलवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ.

लाइव अपडेट

दिन के निचले स्तर में सुधार के बाद, तेजी के साथ बंद हुआ भारतीय बाजार

भारतीय शेयर बाजार में पूरा दिना उठा पटक की स्थिति रही. हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर बाजार दिन के निचले स्तर में सुधार के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 100.26 अंक की बढ़त के साथ 65,880.52 अंक पर जबकि निफ्टी 36.15 अंक के लाभ से 19,611.05 अंक पर बंद हुआ.

वेलस्पन वन 600 करोड़ रुपये की लागत से महाराष्ट्र के ठाणे में भंडारण सुविधा करेगा स्थापित

एकीकृत निधि एवं विकास प्रबंधन मंच वेलस्पन वन ने बुधवार को कहा कि वह करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से ठाणे में भंडारण सुविधा स्थापित करेगा. कंपनी के अनुसार, यह सुविधा ठाणे और मुलुंड के प्रमुख पूर्वी उपनगरों तथा पूर्वी एक्सप्रेस राजमार्ग के करीब स्थित होगी. वेलस्पन वन के प्रबंध निदेशक अंशुल सिंघल ने कहा कि हम ठाणे में अपनी पहली ग्रेड-ए इन-सिटी सुविधा शुरू कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2028 तक मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में अनुमानित आवश्यकताओं के 1.6 लाख वर्ग फुट तक पहुंचने के साथ शहर में भंडारण स्थानों की बढ़ती मांग अपरिहार्य है. वेलस्पन के अध्यक्ष बालकृष्ण गोयनका ने कहा कि कुछ ही विकल्प उपलब्ध होने के कारण उद्देश्य-निर्मित और पूरी तरह से आधुनिक सुविधाएं जो इस पारिस्थितिकी तंत्र की जरूरतों को पूरा कर सकें. यह समय की मांग है.

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ अंतिम दिन 41.90 गुना हुआ बुक

रत्नवीर प्रिसिजन इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आखिरी दिन 41.90 गुना अभिदान मिल गया है. आईपीओ को संस्थागत निवेशकों की जबर्दस्त मांग देखने को मिल रही है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को कंपनी के 1,17,88,000 शेयरों के आईपीओ के लिए 25,66,70,250 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. आंकड़ों के अनुसार, पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 42.22 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) खंड को 23.05 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित हिस्से को 4.21 गुना अभिदान मिला है. आईपीओ के तहत 1,68,40,000 नए शेयर जारी किए गए हैं. इसके अलावा इसमें 30,40,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. ईपीओ के लिए मूल्य दायरा 93-98 प्रति शेयर है. कंपनी स्टेनलेस स्टील वॉशर विनिर्माता और आपूर्तिकर्ता है.

सीआईआई एक्जिम समिति के चेयरमैन ने कहा- जी20 की बैठक से भारत में बढ़ेगा निर्यात

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की निर्यात-आयात (एक्जिम) पर राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन संजय बुधिया ने कहा कि कुछ जी20 देशों के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत और ब्राजील तथा मेक्सिको जैसे क्षेत्रों में निर्यात में विविधता लाने से भारत को आने वाले वर्षों में निर्यात व विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक प्रभाव के लिए जी20 देशों में अवसरों का लाभ उठाना महत्वपूर्ण है. पैटन समूह के प्रबंध निदेशक बुधिया ने कहा कि भारत को जी20 के सदस्य देशों में अपने निर्यात बाजारों में विविधता लानी चाहिए.

डिजिटल मुद्रा का थोक इस्तेमाल कॉल मनी मार्केट में करने की आरबीआई की योजना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) प्रायोगिक तौर पर संचालित केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) के थोक इस्तेमाल का अंतरबैंक उधारी या कॉल मनी मार्केट में टोकन के तौर पर विस्तार देने की योजना बना रहा है. आरबीआई सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आरबीआई ने एक नवंबर, 2022 को सीबीडीसी के थोक इस्तेमाल का प्रायोगिक परीक्षण शुरू किया था. हालांकि, इस डिजिटल मुद्रा का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी प्रतिभूतियों में शेयर लेनदेन के निपटान तक ही सीमित था. आरबीआई के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक अब अंतर-बैंक ऋण बाजार में कदम रखने की योजना बना रहा है. थोक सीबीडीसी का मकसद विभिन्न प्रौद्योगिकियों को आजमाने का रहा है.

सेवा क्षेत्र का पीएमआई 60.1 पर बने रहने से मांग में मजबूती: विनोद नायर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार को मजबूत वृहद-आर्थिक आंकड़ों से मजबूती मिल रही है. सेवा क्षेत्र का पीएमआई 60.1 पर बने रहने से मांग में मजबूती का संकेत मिल रहा है. नायर ने कहा कि घरेलू स्तर पर छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है और दोनों ही सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. व्यापक बाजार में बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.09 प्रतिशत उछल गया, जबकि स्मॉलकैप में 0.61 प्रतिशत की तेजी रही.

अगस्त में मुद्रास्फीति ऊंची रहने का अनुमान, सितंबर से नरमी की उम्मीद

अनाज की बढ़ती कीमतों के कारण खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में भी ऊंची बनी रहने की आशंका है, जो जुलाई में 15 महीने के उच्चस्तर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है. अगस्त के मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा 12 सितंबर को होगी. सूत्रों ने हालांकि कहा कि टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में गिरावट, गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के कारण सितंबर से इसमें नरमी आने की उम्मीद है. पिछले सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा था कि केंद्रीय बैंक को उम्मीद है कि सितंबर से मुद्रास्फीति कम होगी.

ग्लोबाल बाजार से मिल रहे संकेतों के बीच, भारतीय बाजार की सपाट शुरूआत

बुधवार को भारतीय बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट कारोबार कर रहा है. बीएसई सेंसेक्स 35.37 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 65,815.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 13.70 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19,588.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ग्लोबाल बाजार से मिल रहा मिला-जुला संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरूआत फ्लैट हो सकती है. बुधवार को गिफ्ट निफ्टी का कारोबार भी फ्लैट है. वहीं, डाओ जोंस करीब 200 फिसलकर बंद हुआ था. जबकि, कच्चे तेल के भाव में उबाल आ गया है. कच्चे तेल का भाव नौ महीने के उच्चतम स्तर पर 90 डॉलर तक पहुंच गया है. हालांकि, मंगलवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिग्गज कंपनियों आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें