14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: आखिरी घंटे में बाजार में दिखी बड़ी तेजी, ‍BSE सेंसेक्स 385 और निफ्टी 19727 के पार हुआ बंद

Business News: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच आज भारतीय बाजार की शुरूआत कमजोर हो सकती है. आज गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट दिख रही है. जबकि, बुधवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अंतिम घंटे की लिवाली से 100.26 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 65,880.52 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 292.23 अंक तक गिरकर 65,488.03 अंक पर आ गया था.

लाइव अपडेट

आखिरी घंटे में बाजार में दिखी बड़ी तेजी, ‍BSE सेंसेक्स 385 और निफ्टी 19727 के पार हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार में आज उठा पटक की स्थिति रही. सुबह बाजार की शुरूआत सपाट हुई. मगर, आखिरी घंटों में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके बाद, ‍BSE सेंसेक्स 385.04 अंक बढ़त के साथ 66,265.56 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 116.00 अंक की बढ़त के साथ 19,727.05 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही जबकि PSE, कंज्यूमर गुड्स शेयरो में तेजी के साथ बंद हुए. FMCG, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.

नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा एसबीआई म्यूचुअल फंड

एसबीआई म्यूचुअल फंड नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. नजारा टेक्नोलॉजीज ने बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य चार रुपये है. कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस कोष का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन योजनाओं- एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये किया जाएगा.

भारत ने अमेरिका के आधा दर्जन उत्पादों से अतिरिक्त शुल्क हटाया

भारत ने अमेरिका के लगभग आधा दर्जन उत्पादों पर 2019 में लगाया गया अतिरिक्त शुल्क हटा दिया है. अमेरिका द्वारा भारत के कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के फैसले के जवाब में यह कदम उठाया गया था. भारत ने 2019 में अमेरिका के इस कदम के जवाब में उसके 28 उत्पादों पर यह शुल्क लगाया था. वित्त मंत्रालय की पांच सितंबर की अधिसूचना में इन उत्पादों से शुल्क हटाने की जानकारी दी गई है. इन उत्पादों में चना, दाल (मसूर), सेब, छिलके वाला अखरोट और ताजे या सूखे बादाम के साथ ही छिलके वाले बादाम शामिल हैं. भारत ने यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने से पहले उठाया है. बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

बायोसीड ने आर्य.एजी के साथ की साझेदारी की घोषणा की, किसानों को मिलेगा फायदा

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के हाइब्रिड बीज कोरोबार बायोसीड ने नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए अनाज वाणिज्य मंच आर्य.एजी के साथ सहयोग की घोषणा की. आर्य.एजी के नवोन्मेषी उपग्रह निगरानी एवं कृत्रिम मेधा उत्पाद ‘प्रक्षेप’ को बायोसीड के जुड़े किसानों के नेटवर्क तक पहुंचाया जाएगा. श्रीराम बोयासीड जेनेटिक के कार्यकारी निदेशक एवं व्यवसाय प्रमुख श्रीकांत चुंडी ने कहा कि आर्य.एजी की उपग्रह प्रौद्योगिकी और एआई (कृत्रिम मेधा) क्षमताएं बीज विकास में कंपनी की विशेषज्ञता से पूरी तरह मेल खाती है.

सरकार ने ‘डार्क पैटर्न’ के नियमन के लिए तैयार मसौदा पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी

सरकार ने ‘डार्क पैटर्न’ की रोकथाम तथा नियमन के लिए तैयार मसौदा दिशानिर्देशों पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं. ऑनलाइन ग्राहकों को धोखा देने या उनकी पसंद में हेरफेर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति को ‘डार्क पैटर्न’ कहते हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी मसौदा दिशानिर्देशों में ऑनलाइन मंचों द्वारा अपनाई जा रही विभिन्न भ्रामक प्रथाओं को सूचीबद्ध किया गया, जो उपभोक्ताओं के हितों के खिलाफ हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, मंत्रालय ने 30 दिन के भीतर पांच अक्टूबर तक मसौदा दिशानिर्देशों पर सार्वजनिक टिप्पणियां/सुझाव मांगे हैं. मंत्रालय के अनुसार, दिशानिर्देश विक्रेताओं और विज्ञापनदाताओं सहित सभी लोगों और ऑनलाइन मंचों पर लागू किए जाएंगे.

अगस्त में चीन के निर्यात व आयात में गिरावट, कमजोर वैश्विक मांग से अर्थव्यवस्था पर दबाव

चीन के निर्यात और आयात दोनों में अगस्त में सालाना आधार पर गिरावट आई है. यह कमजोर वैश्विक मांग को दर्शाता है जिससे पहले से ही धीमी पड़ी उसकी अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है. बृहस्पतिवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में निर्यात सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत घटकर 284.87 अरब डॉलर रहा. आयात एक साल पहले की तुलना में 7.3 प्रतिशत घटकर 216.51 अरब डॉलर रहा. चीन का व्यापार अधिशेष 68.36 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई में यह 80.6 अरब डॉलर था. चीन के नेताओं ने हाल के महीनों में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई नीतिगत उपाय किए, क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद अर्थव्यवस्था उम्मीद से काफी पहले ही कमजोर पड़ गई है.

पेप्सिको 778 करोड़ रुपये के निवेश से असम में अपना पहला खाद्य संयंत्र लगाएगी

खाद्य एवं पेय उत्पाद क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेप्सिको असम के नलबाड़ी में 778 करोड़ रुपये के निवेश से अपना पहला खाद्य विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी. पेप्सिको ने बयान में कहा कि 44.2 एकड़ में प्रस्तावित संयंत्र में 2025 में परिचालन शुरू हो जाएगा. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असम के 500 लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. पेप्सिको ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में पहली बार निवेश किया है. पेप्सिको मुख्य रूप से पेप्सी, 7अप, माउंटेन ड्यू, स्लाइस, ट्रॉपिकाना, मिरिंडा, लेज, कुरकुरे, अंकल चिप्स और क्वेकर ओट्स जैसे खाद्य एवं पेय उत्पाद बेचती है. पेप्सिको इंडिया ने महिला विकास को बढ़ावा देने और क्षेत्र में महिलाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और सहायक कार्य वातावरण बनाने को असम कौशल विकास मिशन और रोजगार एवं शिल्पकार प्रशिक्षण निदेशालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की फ्लैट शुरूआत

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरूआत हुई है. BSE सेंसेक्स 76.78 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,803.74, के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 22.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 19,588.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

चुनिंदा दिग्गज कंपनियों में खरीदारी आने से स्थिति सुधरी: अजित मिश्रा

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही लेकिन अंत में यह नुकसान की भरपाई करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के दूसरे हिस्से में चुनिंदा दिग्गज कंपनियों में खरीदारी आने से स्थिति सुधरी. एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट रही.

अमेरिकी बॉन्ड का असर दिखा: विनोद नायर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कच्चे तेल में आए उछाल का दुनियाभर में असर देखा गया. अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने से निवेशकों ने शेयरों के बजाय बॉन्ड का रुख किया. हालांकि, घरेलू बाजारों ने अपना जुझारूपन दिखाया और शुरुआती झटके से उबरने में सफल रहे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत गिरकर 89.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. सऊदी अरब एवं रूस द्वारा कच्चे तेल उत्पादन में कटौती को साल के अंत तक जारी रखने के फैसले से यह दस महीनों में पहली बार 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था.

Business News: गिफ्ट निफ्टी दे रहा है संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बीच आज भारतीय बाजार की शुरूआत कमजोर हो सकती है. आज गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट दिख रही है. जबकि, बुधवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था. एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अंतिम घंटे की लिवाली से 100.26 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 65,880.52 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 292.23 अंक तक गिरकर 65,488.03 अंक पर आ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें