Business News: कैंसर की जेनेरिक दवा के लिए नैटको फार्मा के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर

Business News: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से मिला जुला संकेत मिला रहा है. GIFT NIFTY और US FUTURE में सपाट कारोबार हो रहा है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले असर के साथ बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को भारतीय बाजार सुस्त शुरूआत के बाद गिर गया. जबकि, आखिरी एक घंटे में जबरदस्त कारोबार हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक पर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | September 10, 2023 8:33 AM
an image

मुख्य बातें

Business News: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से मिला जुला संकेत मिला रहा है. GIFT NIFTY और US FUTURE में सपाट कारोबार हो रहा है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले असर के साथ बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को भारतीय बाजार सुस्त शुरूआत के बाद गिर गया. जबकि, आखिरी एक घंटे में जबरदस्त कारोबार हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 333 अंकों की बढ़त के साथ बंद, NITY में भी उछला

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे के निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 333.35 अंकों की बढ़त के साथ 66,598.91 अंक और एनएसई निफ्टी 92.90 अंक चढ़कर 19,819.95 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ.

कैंसर की जेनेरिक दवा के लिए नैटको फार्मा के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा दायर

भारतीय कंपनी नैटको फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एक जेनेरिक दवा के संबंध में उसे अमेरिका में कुछ दूसरी दवा विनिर्माताओं के साथ एक प्रतिस्पर्द्धा-रोधी मुकदमे में प्रतिवादी बनाया गया है. हैदराबाद स्थित दवा कंपनी को अमेरिका में लुसियाना हेल्थ सर्विस एंड इंडेमनिटी कंपनी, डी/बी/ए ब्लू क्रॉस और ब्लू शील्ड ऑफ लोसिसियाना तथा एचएमओ लुसियाना इंक ने प्रतिवादी नामित किया है. इस मामले में सेल्जीन कॉरपोरेशन, ब्रिस्टल मायर्स स्क्विब, ब्रेकेनरिज फार्मास्युटिकल इंक भी प्रतिवादी बनाई गई हैं. मामला कैंसर-रोधी दवा पॉमेलिडोमाइड से जुड़ा है. नैटको फार्मा ने इस संदर्भ में एक बयान में जारी करते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह बेबुनियाद है. ब्रेकेनरिज अमेरिका में इस जेनेरिक दवा की नई औषधि अनुप्रयोग धारक और वितरण भागीदार है.

सरकार ने 17 राज्यों के 55 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का तीसरा चरण किया शुरू

केंद्र सरकार ने 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 55 नये जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग का तीसरा चरण शुरू कर दिया है.

सर्टा ने फिन कैपिटल, वर्टेक्स वेंचर्स एसईएआई की अगुवाई में 3.5 करोड़ डॉलर जुटाए

तृतीय-पक्ष प्रबंधन मंच सर्टा ने फिन कैपिटल और वर्टेक्स वेंचर्स एसईएआई (दक्षिण पूर्व एशिया और भारत) की अगुवाई में 3.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (291 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वित्त पोषण के इस दौर में ट्रू एरो पार्टनर्स और मौजूदा निवेशकों पॉइंट 72 वेंचर्स, बीडीएमआई, एग्ले वेंचर्स, मेंटिस वीसी और गोट कैपिटल ने भी भाग लिया. सर्टा अपने कारोबार को मजबूत करने और यूरोपीय संघ जैसे नए बाजारों तक विस्तार करने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी.

रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को दी मंजूरी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी. उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी है. उम्मीद है कि आरबीआई इस दौरान बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे देगा. उदय कोटक ने अपने कार्यकाल से लगभग चार महीने पहले एक सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था.

अशोक लेलेंड तीन-पांच से सालों में वैकल्पिक ईंधन वाले मॉडल लाने की योजना पर कर रही काम

प्रमुख वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलेंड अगले तीन से पांच साल में अपने सभी उत्पाद वैकल्पिक ईंधन के साथ पेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने यह जानकारी दी. हिंदुजा समूह की प्रमुख और देश की दूसरी सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी की योजना अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपना कारोबार फैलाने की है. हल्के इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों की अपनी नवीनतम श्रृंखला पेश करने के कार्यक्रम के मौके पर हिंदुजा ने कहा कि इलेक्ट्रिक और सीएनजी खंड के अलावा कंपनी हाइड्रोजन, एथनॉल जैसे सभी प्रकार के वैकल्पिक ईंधनों पर चलने वाले वाहन पेश करने की योजना बना रही है. हिंदुजा ने कहा कि तो, प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारी पूरी श्रृंखला विभिन्न वैकल्पिक ईंधन में उपलब्ध हो जाए.

डीजीसीए से एयर इंडिया को मिली राहत, दोनों सिम्यूलेटर में प्रशिक्षण की सशर्त अनुमति दी

विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया को अपने पायलटों के प्रशिक्षण के लिए दोनों सिम्यूलेटर इकाइयों का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दी है. पिछले महीने नियामक की जांच में कुछ खामियां पाए जाने पर एयर इंडिया की मुंबई एवं हैदराबाद स्थित सिम्यूलेटर इकाइयों में पायलट प्रशिक्षण को बंद कर दिया गया था. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिम्यूलेटर इकाइयों में मौजूद खामियों को दूर करने के बाद एयरलाइन को यह मंजूरी 30 दिन के लिए दी गई है. इस दौरान फिर से इन इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और नियामक को अवगत कराया जाएगा. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 19750 के पार

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 174.96 अंक चढ़कर 66,440.52 पर और निफ्टी 49.55 अंक बढ़कर 19,776.60 पर पहुंचा गया.

नुकसान के साथ बंद हुए थे अमेरिकी बाजार: एस रंगनाथन

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि बाजार पूंजीकरण में 13.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में खासी तेजी देखी गई है. इसके अलावा मंझोले स्तर की कुछ सार्वजनिक कंपनियों के शेयर पिछले दो साल में कई गुना चढ़ गए हैं. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.

ग्लोबल मार्केट से मिल रहा कमजोर संकेत, क्या आज जारी रहेगी बाजार में तेजी, जानें ताजा अपडेट

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्लोबल मार्केट से मिला जुला संकेत मिला रहा है. GIFT NIFTY और US FUTURE में सपाट कारोबार हो रहा है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले असर के साथ बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को भारतीय बाजार सुस्त शुरूआत के बाद गिर गया. जबकि, आखिरी एक घंटे में जबरदस्त कारोबार हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 385.04 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 116 अंक या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,727.05 अंक पर बंद हुआ.

Exit mobile version