19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News: भारतीय बाजार में बैंकिग ने भरा जोश, सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 20,070 के पार

Business News: ग्लोबल बाजार से मिलाजुला संकेत मिल रहा है. इसके बीच बुधवार को एशिया का बाजार भी धीमी रफ्तार में दिख रहा है. GIFT NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार गिरावट देखने को मिला. ऐसे में भारतीय बाजार में भी मिलाजुला कारोबार रहने की उम्मीद की जा रही है. आज केबल और वायर कंपनी आर.आर काबेल का आईपीओ भी खुल रहा है.

लाइव अपडेट

भारतीय बाजार में बैंकिग ने भरा जोश, सेंसेक्स 245 अंक उछला, निफ्टी पहली बार 20,070 के पार

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर नौवे दिन भी जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 245.86 अंक उछलकर 67,466.99 और एनएसई निफ्टी 76.80 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 20,070 अंक पर बंद हुआ. बाजार में लगभग 1892 शेयर बढ़त में रहे. जबकि, 1212 शेयर गिरे हैं. जबकि 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मेटल और तेल-गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दिख रही है. कैपिटल गुड्स में 1 फीसदी की गिरावट आई. एचडीएफसी बैंक, रेल विकास निगम, आईआरएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज एनएसई पर सबसे सक्रिय शेयरों में रहे.

डीपी वर्ल्ड ने महाराष्ट्र के भिवंडी में 3.80 लाख वर्ग फुट का गोदाम शुरू किया

डीपी वर्ल्ड ने महाराष्ट्र के भिवंडी में 3.80 लाख वर्ग फुट का भंडारगृह (गोदाम) शुरू किया है. वैश्विक लॉजिस्टिक्स कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डीपी वर्ल्ड ने बयान में कहा कि यह भंडारगृह एक सितंबर से शुरू हो गया है जो कृषि, फार्मास्युटिकल्स, इलेक्ट्रिक वाहन और रसायन जैसे क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा. कंपनी ने कहा कि मुंबई-नासिक राजमार्ग पर नई रणनीतिक रूप से स्थित इस सुविधा के साथ डीपी वर्ल्ड का पूरे देश में कुल भंडारण स्थल 50 लाख वर्ग फुट से अधिक हो गया है. डीपी वर्ल्ड के अनुबंध लॉजिस्टिक्स और शीत श्रृंखला समाधान के प्रमुख अनूप चौहान ने कहा कि कंपनी के नेटवर्क में भिवंडी गोदाम के शामिल होने से न केवल इसके बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, बल्कि यह अपने ग्राहकों को वैश्विक और घरेलू बाजारों के बीच अधिक संपर्क हासिल करने में भी सक्षम बनाएगा.

मारुति सुजुकी के सीईओ ताकेयूची ने कहा, वाहन कंपनियों को पर्यावरण अनुकूल बनाने की जरूरत

देश का यात्री वाहन उद्योग सालाना 60 से 70 लाख इकाइयों के आंकड़े को छूने को तैयार है, ऐसे में परिचालन को स्थिर और पर्यावरण अनुकूल बनाने की जरूरत है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेयूची ने बुधवार को यह बात कही. ताकेयूची ने बुधवार को यहां वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एक्मा) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बन गया है. अनुमान है कि वित्त वर्ष 2030-31 तक यात्री वाहन बाजार का आकार सालाना 60 से 70 लाख इकाई तक पहुंच जाएगा.

सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन के भाव स्थिर, अन्य तेल कीमतों में गिरावट

देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट रही, जबकि सरसों, मूंगफली तेल- तिलहन और सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्ववत रहे. बाजार सूत्रों के अनुसार, आयातित तेल बेपड़ता बेचे जाने यानी लागत से कम दाम पर थोक बिक्री किये जाने की वजह से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट है. ऐसा देश में खाद्य तेलों की लगभग 60 प्रतिशत की कमी या आयात पर निर्भरता के बावजूद हो रहा है. जिस भी कारण से सस्ते आयातित तेल की बाढ़ के लिए दरवाजे खोले गये, उसके असर से तेल-तिलहन उद्योग संकट में जा पहुंचा है और वे अंदर से खोखले हो चले हैं.

स्पाइसजेट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद काल ​​एयरवेज को किया 100 करोड़ रुपये का भुगतान

दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्पाइसजेट ने काल एयरवेज को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. स्पाइसजेट ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 12 सितंबर तक ऐसा करने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद काल एयरवेज और उसके प्रमोटर कलानिधि मारन को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया. स्पाइसजेट ने काल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी के एक बयान के अनुसार, 11 सितंबर तक कल एयरवेज को 77.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि शेष 22.5 करोड़ रुपये का भुगतान 12 सितंबर को किया गया है. 24 अगस्त को, अदालत ने स्पाइसजेट और सिंह को 10 सितंबर तक मारन को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया, ऐसा न करने पर अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने के बारे में कहा था. 9 अगस्त को, न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने एयरलाइन और सीएमडी को एक सप्ताह के भीतर अपनी संपत्ति और आय संग्रह की पहचान करने वाला एक हलफनामा पेश करने को कहा, और उन्होंने सिंह को अगली सुनवाई की तारीख पर पेश होने का आदेश दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी की विस्तार परियोजना की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के बीना में स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी की 49,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपनी बीना रिफाइनरी की वार्षिक क्षमता को 78 लाख टन से बढ़ाकर 1.1 करोड़ टन तक पहुंचाने की योजना बनाई है. इस परियोजना के तहत 2,200 किलोटन पेट्रोरसायन उत्पादों के भी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. पेट्रोरसायन परिसर और रिफाइनरी विस्तार की यह परियोजना पांच साल में पूरी हो जाएगी. एथिलीन क्रैकर परिसर में रिफाइनरी से निकलने वाले नैफ्था, एलपीजी और केरोसिन जैसे उत्पादों का इस्तेमाल किया जाएगा.

इरेडा ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने के लिये बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराया है. इरेडा ने तीसरी बार आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराये हैं. इससे पहले उसने 2017 और 2019 में भी बाजार में सूचीबद्धता की कोशिश की थी लेकिन बाजार के हालात अनुकूल न होने से योजना आगे नहीं बढ़ पायी थी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा विवरण पुस्तिका के अनुसार इरेडा आईपीओ के तहत 40.31 करोड़ नये इक्विटी शेयर जारी करेगी जबकि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से केंद्र सरकार 26.88 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत लाएगी. पिछले साल मई में आए भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र के किसी उद्यम का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा.

देश में उन्नत रसायन बैटरियों का विनिर्माण जनवरी तक शुरू होने की उम्मीद

भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मंगलवार को कहा कि देश में उन्नत रसायन बैटरी का उत्पादन अगले साल जनवरी तक शुरू होने की संभावना है. सरकार ने मई, 2021 में उन्नत रसायन बैटरियों (एसीसी) का घरेलू स्तर पर विनिर्माण करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना की मंजूरी देते हुए इसके लिए 18,100 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था. उन्नत रसायन बैटरी नई पीढ़ी की उन्नत ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकी है जो इलेक्ट्रिक ऊर्जा का इलेक्ट्रो-रसायन या रासायनिक ऊर्जा के तौर पर भंडार कर सकती है. उन्नत बैटरी जरूरत पड़ने पर इस ऊर्जा को दोबारा इलेक्ट्रिक ऊर्जा में भी बदलने की क्षमता रखती है.

खुदरा इकाई की बिक्री से बीते वित्त वर्ष में सिटी इंडिया का मुनाफा बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये पर

अमेरिकी बैंक सिटी का भारतीय परिचालन से वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध लाभ बढ़कर 13,614 करोड़ रुपये रहा है. सिटी द्वारा अपनी खुदरा इकाई की बिक्री एक्सिस बैंक को करने से उसके मुनाफे में उछाल आया है. यदि खुदरा इकाई की बिक्री से मिले 8,914 करोड़ रुपये के एकमुश्त लाभ को अलग कर दिया जाए, तो बीते वित्त वर्ष में बैंक का शुद्ध लाभ 4,700 करोड़ रुपये रहा है. यह वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है. 2021-22 में बैंक ने 3,727 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन वित्त वर्ष में उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 5.15 प्रतिशत हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.65 प्रतिशत था. सिटी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार की एक्सिस बैंक को बिक्री का 11,603 करोड़ रुपये का सौदा पूरा किया. बैंक ने बयान में कहा कि कर आदि को निकालने के बाद उसे इस सौदे पर 8,914 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.

भारतीय शेयर बाजार की निगेटिव शुरुआत, Sensex 67150 के पास, मिडकैप पर दिख रहा दबाव

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय बाजार की निगेटिव शुरूआत हुई है. प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स मामूली गिरावट देखने को मिली है. BSE सेंसेक्स 241.36 अंक या 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 66,979.77 पर और NIFTY 77.90 अंक या 0.39 की गिरावट के साथ 19,915.30 पर दिख रहा है.

ग्लोबल मार्केट से मिल रहा सुस्ती का संकेत, गिरावट के साथ बंद हुआ अमेरिकी बाजार

ग्लोबल बाजार से मिलाजुला संकेत मिल रहा है. इसके बीच बुधवार को एशिया का बाजार भी धीमी रफ्तार में दिख रहा है. GIFT NIFTY में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि, कल अमेरिकी बाजार गिरावट देखने को मिला. ऐसे में भारतीय बाजार में भी मिलाजुला कारोबार रहने की उम्मीद की जा रही है. आज केबल और वायर कंपनी आर.आर काबेल का आईपीओ भी खुल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें