Business News Live: भारतीय बाजार में चौथे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 221.09 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Business News Live: वैश्विक बाजार में आज फिर से नरमी का रूख देखने को मिल रहा है. GIFT Nifty फिसल कर कारोबार कर रहा है. जबकि, डाओ 370 अंक और नैस्डैक 245 अंक टूटा. ऐसे में भारतीय बाजार के फिर से लुढ़कने की संभावना है. आज बाजार के बड़े ट्रिगर के रुप में JP मॉर्गन ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत की एंट्री, ग्लेनमार्क-निरमा में बड़ी डील और GLS 75% हिस्सा बिक्री काम करने की संभावना है.

By Madhuresh Narayan | September 22, 2023 4:08 PM
an image

मुख्य बातें

Business News Live: वैश्विक बाजार में आज फिर से नरमी का रूख देखने को मिल रहा है. GIFT Nifty फिसल कर कारोबार कर रहा है. जबकि, डाओ 370 अंक और नैस्डैक 245 अंक टूटा. ऐसे में भारतीय बाजार के फिर से लुढ़कने की संभावना है. आज बाजार के बड़े ट्रिगर के रुप में JP मॉर्गन ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत की एंट्री, ग्लेनमार्क-निरमा में बड़ी डील और GLS 75% हिस्सा बिक्री काम करने की संभावना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

भारतीय बाजार में चौथे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 221.09 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

भारतीय शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स 221.09 अंक की गिरावट के साथ 66,09.15 और एनएसई निफ्टी 68.10 अंक टूटकर 19,674.25 अंक पर बंद हुआ.

खाद्य साम्रगी की कीमत कंट्रोल करने की कोशिश जारी, सरकार ने खुले बाजार में बेचा 18.09 लाख टन गेहूं

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 13 ई-नीलामी में थोक ग्राहकों को केंद्रीय पूल से 18.09 लाख टन गेहूं बेचा है. इससे गेहूं तथा गेहूं के आटे की कीमतों को कम करने में मदद मिली है. सरकार ने नौ अगस्त को घोषणा की थी कि वह थोक ग्राहक को ओएमएसएस के तहत अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल बेचेगी. साप्ताहिक ई-नीलामी के जरिए गेहूं 2,125 रुपये प्रति क्विंटल के आरक्षित मूल्य पर बेचा जा रहा है, जो मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर है. खाद्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, ओएमएसएस नीति के सफल कार्यान्वयन ने यह सुनिश्चित किया कि खुले बाजार में गेहूं की कीमतें काबू में रहीं. साथ ही 2023-24 की शेष अवधि के लिए ओएमएसएस नीति को जारी रखने के लिए केंद्रीय पूल में गेहूं का पर्याप्त भंडार है. बयान के अनुसार, 21 सितंबर तक कुल 13 ई-नीलामी आयोजित की गई जिसमें योजना के तहत 18.09 लाख टन गेहूं बेचा गया है. वर्ष 2023-24 के दौरान देश भर में 480 से अधिक डिपो से प्रत्येक साप्ताहिक नीलामी में दो लाख टन गेहूं की पेशकश की जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि ई-नीलामी में गेहूं का भारांश औसत बिक्री मूल्य अगस्त में 2,254.71 रुपये प्रति क्विंटल था, जो 20 सितंबर को घटकर 2,163.47 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

सीएमएआई ने किसानों के हित के लिए केयूकेवीसी के साथ की साझेदारी

उद्योग संगठन कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने किसानों को आजीविका बढ़ाने के वास्ते टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने में मदद करने के लिए कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर के साथ साझेदारी की है. कार्बन मार्केट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमएआई) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, भारत में विकासशील बाजार, जैविक खेती तथा कार्बन क्रेडिट के एकीकरण जैसी टिकाऊ प्रथाओं को अपनाने से किसानों को बेहतर राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी. सीएमएआई जलवायु परिवर्तन से निपटने में कार्बन क्रेडिट के महत्व पर सत्र आयोजित करेगा और अधिकृत मंचों के जरिए पंजीकरण तथा क्रेडिट अर्जित करने की प्रक्रिया पर मार्गदर्शन प्रदान करेगा. कार्बन क्रेडिट एक बाजार-आधारित तंत्र है जिसे ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन में कमी लाने को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार किया गया है। इसे कार्बन ऑफसेट भी कहा जाता है. बयान के अनुसार, सीएमएआई ने रणनीतिक साझेदारी बनाने के लिए कृषि उद्यमी कृषक विकास चैंबर (केयूकेवीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

भारतीय स्टार्टअप रोडजेन अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर सूचीबद्ध

भारतीय स्टार्टअप रोडज़ेन अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर सूचीबद्ध किया गया है. रोडजेन कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) द्वारा संचालित एक प्रमुख वैश्विक वाहन बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी के रूप में उभरा है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को नैस्डैक पर कारोबार शुरू किया. इसके सामान्य शेयर नैस्डैक ग्लोबल मार्केट में ‘आरडीजेडएन’ नाम के तहत और इसके शेयर वारंट नैस्डैक कैपिटल मार्केट में ‘आरडीजेडएनडब्ल्यू’ नाम के तहत कारोबार कर रहे थे. कंपनी 22 सितंबर 2023 को न्यूयॉर्क शहर के नैस्डैक में दिन का कारोबार खत्म होने के रूप में घंटी बजाएगी. रोडज़ेन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन मल्होत्रा ने कहा गया कि हम 800 अरब अमेरिकी डॉलर के वाहन बीमा बाजार को नया आकार देने में एआई की परिवर्तनकारी क्षमता के इस्तेमाल को लेकर उत्साहित हैं.

सेबी ने गलत तरीके से कारोबार करने के लिए 11 इकाइयों पर लगाया 55 लाख रुपये का जुर्माना

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने बीएसई पर नकदी शेयर विकल्प खंड में गलत तरीके से कारोबार करने में शामिल होने के लिए 11 इकाइयों पर कुल 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नियामक ने 11 अलग-अलग आदेशों में कमला अग्रवाल, कमला देवी बाजोरिया, कमला जैन, कमलजीत कौर, कमल रामप्रसाद गुप्ता, कमल कुमार, कमलेश आहूजा, कैलाश नरोत्तमदास अनाम, संजय कुमार डागा एचयूएफ प्राग्मा सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड और एरोमैटिक टाई अप प्राइवेट लिमिटेड पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया. बीएसई पर नकदी शेयर विकल्प खंड में बड़े पैमाने पर गलत तरीके से कारोबार किए जाने का संज्ञान लेने के बाद नियामक ने यह फैसला सुनाया.

चीनी व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं को साप्ताहिक आधार पर अपने स्टॉक का खुलासा करने का निर्देश

सरकार ने चीनी की जमाखोरी और सट्टेबाजी को रोकने के लिए चीनी व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, बड़ी श्रृंखलाओं और प्रसंस्करणकर्ताओं को एक सरकारी पोर्टल पर साप्ताहिक आधार पर अपने स्टॉक का खुलासा करने का निर्देश दिया है. खाद्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि देश में घरेलू उपभोग के लिए पर्याप्त भंडार है और त्योहारों के लिए चीनी की कोई कमी नहीं है. इसमें कहा गया है कि सरकार देश में चीनी की खुदरा कीमत को सफलतापूर्वक स्थिर बनाए हुए है. इसमें कहा गया है कि चीनी बाजार में ‘‘जमाखोरी से निपटने और सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने’’ के एक सक्रिय उपाय के रूप में मंत्रालय ने पोर्टल पर प्रत्येक सोमवार को व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी श्रृंखलाओं के खुदरा विक्रेताओं और चीनी के प्रसंस्करणकर्ताओं के लिए अपनी स्टॉक स्थिति का अनिवार्य रूप से खुलासा करने के आदेश जारी किए हैं.

ग्नेलमार्क लाइफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी निरमा को 5,651.5 करोड़ रुपये में बेचेगी ग्लेनमार्क फार्मा

दवा कंपनी ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स अपनी अनुषंगी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75 हिस्सेदारी निरमा लि. को बेचेगी. यह सौदा 5,651.5 करोड़ रुपये बैठेगा. ग्लेनमार्क फॉमास्युटिकल्स ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 21 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के 9,18,95,379 शेयर यानी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी निरमा लि. को बेचने की मंजूरी दी है. यह बिक्री 615 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी है. इससे कुल मिलाकर यह सौदा 5,651.5 करोड़ रुपये का है.

प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 40 अंक की मामूली बढ़त

भारतीय शेयर बाजार में प्री-ओपनिंग में थोड़ा सुधार देखने को मिला. तीस शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में 40 अंकों की मामूली बढ़त के साथ खुला बाजार. जबकि, 19750 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. बाजार की मजबूती में सरकारी बैंकिंग सेक्टर में जोरदार खरीदारी है. NSE पर PSU बैंक इंडेक्स 3% उछल गया. इसके अलावा मेटल, ऑटो रियल्टी सेक्टर में भी खरीदारी है. हालांकि, आईटी सेक्टर पर दबाव देखने को मिल रहा है.

इस त्योहारी सीजन में अधिक खर्च करने को तैयार हैं भारतीय उपभोक्ता

भारतीय उपभोक्ताओं का खर्च इस त्योहारी सीजन में बढ़ने की उम्मीद है. डेलॉयट की एक सर्वे रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि विलासिता वाले उत्पादों और त्योहारी सीजन की वस्तुओं की खरीद पर खर्च बढ़ने से कुल उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा. डेलॉयट के ‘कंज्यूमरसिग्नल्स’ शोध में कहा गया है कि लगभग आधे प्रतिभागियों को लगता है कि निकट भविष्य में अप्रत्याशित खर्च को वे आसानी से संभाल सकते हैं. इसमें कहा गया कि त्योहारी मौसम के निकट आते ही भारतीय उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ रहा है. सर्वे में शामिल 56 प्रतिशत लोगों ने उत्सव वाली वस्तुएं खरीदने को लेकर अपनी तैयारी के संकेत दे दिए हैं. शोध में कहा गया कि त्योहारी सीजन के दौरान उपभोक्ताओं का मुख्य रूप से कपड़ों, निजी देखभाल के उत्पादों, मनोरंजन आदि पर खर्च बढ़ने की संभावना है. इसमें कहा गया कि ये रुझान त्योहारी सीजन नजदीक आने पर खर्च में बढ़ोतरी की ओर इशारा करते हैं.

ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली, भारतीय बाजार में जारी रह सकती है गिरावट

वैश्विक बाजार में आज फिर से नरमी का रूख देखने को मिल रहा है. GIFT Nifty फिसल कर कारोबार कर रहा है. जबकि, डाओ 370 अंक और नैस्डैक 245 अंक टूटा. ऐसे में भारतीय बाजार के फिर से लुढ़कने की संभावना है. आज बाजार के बड़े ट्रिगर के रुप में JP मॉर्गन ग्लोबल बॉन्ड इंडेक्स में भारत की एंट्री, ग्लेनमार्क-निरमा में बड़ी डील और GLS 75% हिस्सा बिक्री काम करने की संभावना है.

Exit mobile version