15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News Live: सेंसेक्स हरे के निशान के साथ बंद, निफ्टी भी 19,444 अंक चढ़ा, बैंक और मेटल में दिखी तेजी

Business News Live: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की स्थिति आज सपाट रहने की उम्मीद की जा रही है. GIFT Nifty हल्की तेजी के साथ 19350 के पास ट्रेड कर रहा था. जबकि, जापान के निक्केई इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार को भारतीय बाजार लगभग स्थिर बंद हुए. अमेरिका में नीतिगत दर बढ़ने की आशंका, विदेशी कोषों की निकासी और निवेशकों की मुनाफावसूली जारी रहने के बीच दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नाममात्र के लाभ में रहे.

लाइव अपडेट

सेंसेक्स हरे के निशान के साथ बंद, निफ्टी भी 19,444 अंक चढ़ा, बैंक और मेटल में दिखी तेजी

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार के निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला. बाजार बंद होने तक BSE सेंसेक्स 213.27 अंक की बढ़त के साथ 65,433.30 अंक पर रहा. जबकि, निफ्टी 47.55 अंक के लाभ से 19,444 अंक पर बंद हुआ.

कोल इंडिया के चेयरमैन ने कहा- कोयले का पर्याप्त भंडार, बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए तैयार

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी एम प्रसाद ने बुधवार को कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार मौजूद है और मांग में अचानक तेजी आने की स्थिति से निपटने के लिए कंपनी तैयार है. पीएम प्रसाद ने सीआईएल के शेयरधारकों की 49वीं सालाना आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. इनमें नई खदानों का विकास और मौजूदा खदानों की क्षमता का विस्तार करना भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सीआईएल देश में कोयले की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और वह मांग में अचानक उछाल आने पर भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. देशभर में बिजली की मांग बढ़ने के बीच कोयला मंत्रालय ने एक दिन पहले ही देश में उपलब्ध कोयला भंडार की समीक्षा की. कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि देश में समुचित कोयला भंडार मौजूद है और कोल इंडिया एवं तापीय बिजली संयंत्रों के पास करीब आठ करोड़ टन कोयला रखा हुआ है. पीएम प्रसाद ने कहा कि कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 में 70.32 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया था और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में वृद्धि का सिलसिला कायम रहा है.

वैश्विक स्तर पर कार्बन क्रेडिट बाजार 2030 तक 250 अरब डॉलर का होगा

कार्बन क्रेडिट के वैश्विक बाजार में तेजी का रुझान रहने और 2030 तक 250 अरब डॉलर के स्तर को छूने की उम्मीद है. उद्योग से जुड़े के एक कार्यकारी ने यह जानकारी दी. ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मनीष डबकरा ने साक्षात्कार में कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, ब्याज दरों में बढ़ोतरी और मांग में कमी सहित कई कारणों से कार्बन क्रेडिट बाजार को झटका लगा, जिससे कीमतें 80 प्रतिशत तक गिर गईं. डबकरा ने कहा कि स्वैच्छिक कार्बन क्रेडिट से जुड़ा बाजार जिसका मूल्य 2021 में करीब दो अरब डॉलर था, उसमें मंदी देखी गई और अब यह 50 करोड़ डॉलर पर आ गया है. हालांकि, विभिन्न रेटिंग और शोध कंपनियां कार्बन बाजार में सुधार पर जोर दे रही हैं.

Business News Live: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर पांच प्रतिशत टूटा, लगातार तीसरे दिन निचले सर्किट को छुआ

रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) का शेयर बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में अपने निचले सर्किट स्तर को छू गया. बीएसई पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 227.25 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत के नुकसान से 224.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था. लगातार तीसरे दिन एनएसई पर भी कंपनी के शेयर ने अपने निचले सर्किट को छुआ. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुए थे. सोमवार और मंगलवार को भी कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत टूटा था. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई थी.

Business News Live: टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का शेयर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ हुआ लिस्ट

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लि. का शेयर बुधवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 197 रुपये पर पांच प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 206.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 5.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 5.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 207.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 5.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 208.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,791.94 करोड़ रुपये था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह 2.78 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 187 से 197 रुपये प्रति शेयर था. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस की मौजूदगी 25 से अधिक देशों में है. पूर्ववर्ती टीवीएस ग्रुप द्वारा प्रवर्तित कंपनी अब टीवीएस मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है.

Business News Live: रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे चढ़ा

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. स्थानीय शेयर बाजारों के सुस्त रुख के बीच रुपया सीमित दायरे में था. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और इस सप्ताह अमेरिकी के केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पावेल के जैक्सन होल में संबोधन से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.02 पर खुला और फिर 82.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 82.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Business News Live: बढ़त पर खुला बाजार, निफ्टी 19400 के पार, BSE सेंसेक्स में भी दिखी तेजी

ग्लोबल बाजार में मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुला. BSE सेंसेक्स 6.32 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,226.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 12.35 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 19,408.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Business News Live: गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स कारोबार विस्तार पर अगले तीन साल में करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने कहा कि वह नए इलेक्ट्रिक उत्पाद विकसित करने और देशभर में अपने बिक्री के ढांचे को मजबूत करने के लिए अगले तीन साल में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. रायपुर की इस कंपनी ने 99,999 लाख रुपये की कीमत पर एब्लू फियो जारी करने के साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में कदम रखा. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैदर खान ने कहा कि हमने अभी तक कारोबार पर करीब 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अगले तीन साल में हम नए उत्पाद विकास, गुणवत्ता बढ़ाने और बिक्री बुनियादी ढांचे के विस्तार पर 100 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि एब्लू फियो को जारी करने के साथ ही कंपनी अब देशभर में अपने बिक्री नेटवर्क को बढ़ाने की भी योजना बना रही है. हैदर खान ने कहा कि सड़क पर नए वाहन के साथ हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और सितंबर के अंत तक हमारे 50 डीलर होंगे. इस वित्त वर्ष के अंत तक हमारा लक्ष्य 100 डीलर बनाना है. उन्होंने कहा कि गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने रायपुर संयंत्र में हर महीने करीब 4,000 ई-स्कूटर इकाइयों का उत्पादन कर सकती है.

Business News Live: 'उतार-चढ़ाव के कारण निवेशक बाजार से हुए अलग'

कोटक सिक्योरिटीज लि. के शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि हल्के कारोबार में बाजार नाममात्र बढ़त के साथ स्थिर बंद हुआ. पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव के बाद निवेशक बाजार से थोड़े अलग दिखे. उन्होंने कहा कि सीमित कारोबार के बावजूद बिजली और पूंजीगत वस्तुओं से संबंधित कंपनियों के शेयरों में लिवाली रही. वहीं, आईटी शेयरों में बिकवाली हुई. जबकि अमेरिका में प्रौद्योगिकी शेयरों से जुड़े नैस्दैक में सोमवार तेजी थी.

Business News Live: 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता के चलते कमजोर पड़ा बाजार'

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद घरेलू शेयर बाजार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता के चलते तेजी को कायम रखने को लेकर संघर्ष करते दिखे. पश्चिमी अर्थव्यवस्था से जुड़े सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और औषधि जैसे क्षेत्रों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, मझोली और छोटी कंपनियां मजबूती दिखा रही हैं और उनमें निवेशक पैसा लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उच्च बॉन्ड प्रतिफल और अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की आशंका से एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव आ रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहे.

Business News Live: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सपाट खुल सकता है बाजार, जानें ताजा अपडेट

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की स्थिति आज सपाट रहने की उम्मीद की जा रही है. GIFT Nifty हल्की तेजी के साथ 19350 के पास ट्रेड कर रहा था. जबकि, जापान के निक्केई इंडेक्स में मामूली तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. मंगलवार को भारतीय बाजार लगभग स्थिर बंद हुए. अमेरिका में नीतिगत दर बढ़ने की आशंका, विदेशी कोषों की निकासी और निवेशकों की मुनाफावसूली जारी रहने के बीच दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नाममात्र के लाभ में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें