20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News Live: ‍BSE सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 64,996 पर पहुंचा, निफ्टी में भी 40.25 अंक की बढ़त

Business News Live: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की शुरूआत अच्छी रहने की उम्मीद की जा रही है. GIFT NIFTY बाजार में 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुआ था.

लाइव अपडेट

BSE सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 64,996 पर पहुंचा, निफ्टी में भी 40.25 अंक की बढ़त

‍सप्ताह के पहले कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स 110 अंक की बढ़त के साथ 64,996 अंक पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 40.25 अंक के लाभ से 19,306.05 अंक पर चढ़कर बंद हुआ.

गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने टायरेक्स ट्रांसमिशन में 103 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी

हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जर निर्माण कंपनी टायरेक्स ट्रांसमिशन में 103 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल करने की सोमवार को घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से इलेक्ट्रिक वाहन खंड में कंपनी की उपस्थिति बढ़ने की उम्मीद है. गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स के अनुसार, यह अधिग्रहण ईवी चार्जिंग पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी बनने की कंपनी की वैश्विक महत्वाकांक्षा का एक हिस्सा है. यह एक ऐसा बाजार है जिसका मूल्य पहले से ही 20 अरब डॉलर है और 2030 तक इसके 200 अरब डॉलर को पार करने की उम्मीद है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रवि चावला ने कहा कि टायरेक्स में बहुलांश हिस्सेदारी का यह अधिग्रहण ईवी परिदृश्य में हमारे पदचिह्न का विस्तार करने और ईवी मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

अमेरिका और चीन के वाणिज्य मंत्रियों ने बेहतर व्यापारिक माहौल को लेकर सहमति की व्यक्त

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और चीन के उनके समकक्ष वांग वेन्ताओ ने बेहतर व्यापारिक स्थितियों को लेकर सोमवार को सहमति व्यक्त की. रायमोंडो चीन के साथ देश के संबंधों को बेहतर करने के लिए बीजिंग की यात्रा पर पहुंची हैं. इससे पहले अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन सहित अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने जुलाई में चीन की यात्रा की थी. उन्होंने संचार में सुधार को लेकर उम्मीद जतायी थी, लेकिन प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, मानवाधिकार तथा अन्य मुद्दों पर विवादों पर किसी तरह की प्रगति की कोई घोषणा नहीं की गई थी जिन कारणों से दोनों देशों के संबंध दशकों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. अपनी ओर से, चीन के नेता शी चिनफिंग की सरकार चीन में विदेशी निवेशकों की रुचि को पुनर्जीवित करना चाहती है क्योंकि देश गहरी होती आर्थिक मंदी से निपटने की कोशिश कर रहा है. चीन के वाणिज्य मंत्री वांग वेन्ताओ ने रायमोंडो से कहा कि वे अमेरिकी और चीनी व्यवसायों के बीच ‘‘मजबूत सहयोग के लिए अधिक अनुकूल नीतिगत माहौल को बढ़ावा देने’’ और ‘‘ द्विपक्षीय व्यापार तथा निवेश को बढ़ाने’’ के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं.

वित्त मंत्री ने कहा- जनधन योजना ने लायी क्रांति, 50 करोड़ से अधिक खोले गए बैंक खाते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि जनधन योजना के जरिए आए बदलाव और डिजिटल परिवर्तन ने देश में वित्तीय समावेशन में क्रांति ला दी है. उन्होंने कहा कि इसके जरिए 50 करोड़ से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में जोड़ा गया, जिनकी संचयी जमा राशि दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है. प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की नौवीं वर्षगांठ पर सीतारमण ने कहा कि 55.5 प्रतिशत बैंक खाते महिलाओं द्वारा खोले गए हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहलों में से एक है. योजना के तहत बैंक खातों की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से 3.4 गुना बढ़कर 16 अगस्त 2023 तक 50.09 करोड़ हो गई. कुल जमा राशि भी मार्च 2015 तक 15,670 करोड़ रुपये से बढ़कर अगस्त 2023 तक 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई है. सीतारमण ने कहा कि पीएमजेडीवाई के जरिए लाए गए बदलावों और डिजिटल परिवर्तन से नौ वर्षों में भारत में वित्तीय समावेशन में क्रांति आई है.

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश अप्रैल-जून तिमाही में 34% घटकर 10.94 अरब डॉलर पर पहुंचा

देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 34 प्रतिशत घटकर 10.94 अरब डॉलर रहा है. सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश में 16.59 अरब डॉलर का एफडीआई आया था. आंकड़ों से पता चलता है कि मॉरीशस, सिंगापुर, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से समीक्षाधीन अवधि में एफडीआई घटा है. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, ट्रेडिंग, वाहन और फार्मा जैसे क्षेत्रों में एफडीआई कम रहा है.

प्रीओपनिंग में बाजार की सपाट चाल, सेंसेक्स 166.06 अंक और निफ्टी में 32.55 अंक की बढ़त

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में बाजार सपाट खुला है. BSE सेंसेक्स 166.06 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 65,052.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, NIFTY 32.55 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 19,298.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

मेडी असिस्ट ने सेबी के पास नए सिरे से आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. आईपीओ के लिए कंपनी का यह दूसरा प्रयास है। इससे पहले कंपनी ने मई, 2021 में आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज का मसौदा दाखिल किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण बाजार की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए बाद में अपनी योजना बदल दी थी. दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, मेडी असिस्ट का 2.8 करोड़ शेयर का आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा. इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक बिक्री के लिए शेयर रखेंगे.

NIFTY दे रहा है मजबूत संकेत, बेहतरीन हो सकती है भारतीय बाजार की शुरूआत

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार की शुरूआत अच्छी रहने की उम्मीद की जा रही है. GIFT NIFTY बाजार में 50 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी तेजी के साथ बंद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें