19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Business News Update: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 480.57 अंक की बढ़त के साथ बंद

Business News Update: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे. GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला और 19500 के करीब ट्रेड कर रहा है. हालांकि, अमेरिकी बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था. साउदी अरब और रूस के कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के बाद, दाम में करीब तीन प्रतिशत का उछाल आया है.

लाइव अपडेट

डीएलएफ का शुद्ध कर्ज जून तिमाही के अंत में 92 प्रतिशत घटकर 57 करोड़ रुपये

रियल्टी कंपनी डीएलएफ का शुद्ध कर्ज चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के अंत में 92 प्रतिशत घटकर 57 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में मजबूत आवास बिक्री का विशेष योगदान रहा. डीएलएफ ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि 30 जून, 2023 को उसका शुद्ध कर्ज 57 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022-23 के अंत में 721 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का सकल कर्ज भी 3,840 करोड़ रुपये से घटकर 3,068 करोड़ रुपये रह गया. डीएलएफ समूह के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विवेक आनंद ने निवेशकों को बताया कि हम अपने बही-खातों और नकदी सृजन को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. मजबूत संग्रह के कारण समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ऋण में कमी आई. ऐसे में हमारा शुद्ध ऋण अबतक के सबसे निचले स्तर 57 करोड़ रुपये पर आ गया है.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 480.57 अंक की बढ़त के साथ बंद

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में रौनक लौटी. सुबह से ही बाजार की शुरूआत हरे निशान के साथ हुई थी. वहीं, शाम में बीएसई का सेंसेक्स 480.57 अंक की बढ़त के साथ 65,721.25 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई का निफ्टी 135.35 अंक चढ़कर 19,517 अंक पर बंद हुआ.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल के पहले तिमाही में की बंपर कमाई, 56 प्रतिशत बढ़ा मुनाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 56.04 प्रतिशत बढ़कर 3,683.87 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर तिमाही नतीजे में वाहन खंड के मजबूत प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,360.70 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था. जून 2023 तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 17.57 प्रतिशत बढ़कर 33,406.44 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 28,412.38 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 26,195.01 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 30,492.08 करोड़ रुपये हो गया.

कंप्यूटर, लैपटॉप आयातकों को लाइसेंस देने के लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड बनाने चाहिए: जीटीआरआई

भारत सरकार के लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंध लगाने के बाद कारोबार थिंक टैंक जीटीआरआई ने शुक्रवार को कहा कि आयातकों को लाइसेंस देने के लिए सरकार को वस्तुनिष्ठ मानदंडों की घोषणा करनी चाहिए. जीटीआरआई ने कहा कि घरेलू मांग को पूरा करने के लिए ऐसा करना जरूरी है. सरकार ने तीन अगस्त को कहा था कि इन सामानों के आयात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से लाइसेंस/अनुमति लेनी होगी. ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि निजी कम्प्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट हमें शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन और बाकी सूचनाओं से जोड़ते हैं. सरकार को आपूर्ति में कमी और बाजार व्यवधान से बचने के लिए सभी कदम उठाने चाहिए. इसका एक तरीका वस्तुनिष्ठ मानदंड की घोषणा करना है, जो लाइसेंस देने का आधार बनेगा.

स्मार्टपोन प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी, क्वालकॉम इंडिया ने सावी सोइन को अध्यक्ष नियुक्त किया

स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी क्वालकॉम ने शुक्रवार को सावी सोइन को क्वालकॉम इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की. पिछले पांच वर्षों से क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष राजेन वागड़िया अब सैन डिएगो स्थित क्वालकॉम मुख्यालय में स्थानांतरित होंगे और वैश्विक वितरण तथा वैश्विक कैरियर रणनीति के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे. सोइन की नियुक्ति तत्काल प्रभावी होगी और वह सीधे क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जिम कैथी को रिपोर्ट करेंगे. कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष के रूप में वह भारत में मोबाइल, ऑटोमोटिव, सेमीकंडक्टर, औद्योगिक तथा आईओटी और संचार अवसंरचना क्षेत्रों में क्वालकॉम की रणनीति का नेतृत्व करेंगे.

आर्थिक स्थिरता के लिए बेहतर मानसून, पूंजीगत व्यय अच्छा संकेतः वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

अच्छी मानसूनी बारिश, विनिर्माण क्षेत्र में सतत विस्तार और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों का बड़े पैमाने पर पूंजीगत व्यय करना चालू वित्त वर्ष में व्यापक आर्थिक स्थिरता और वृद्धि के लिए अच्छा संकेत है. वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह कहा. रिपोर्ट में यह भह कहा गया है कि विदेशों से आने वाले प्रभाव और प्रतिकूल वैश्विक घटनाक्रम चालू वित्त वर्ष में कभी भी संभावित उच्च वृद्धि-पथ की राह में बाधा बन सकते हैं. वित्त मंत्रालय की मासिक आर्थिक सर्वेक्षण के जून संस्करण में कहा गया है कि हाल के वर्षों में पूंजीगत व्यय पर सरकार के जोर के साथ प्रमुख बुनियादी ढांचे में निवेश पर काफी बल दिया गया है. इससे निजी क्षेत्र भी रोजगार सृजन, आय, उत्पादकता, मांग और निर्यात के अनुकूल चक्र का हिस्सा बना है.

डाबर इंडिया का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में पांच प्रतिशत बढ़कर 464 करोड़ रुपये

रोजमर्रा के उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 464 करोड़ रुपये रहा। ब्रिकी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 440 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. डाबर इंडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,240 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2,923 करोड़ रुपये थी. डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी से कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र में तीन तिमाही बाद वृद्धि की है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की मांग के बीच बड़ा अंतर था जो अब काफी कम हुआ है.

एप्पल ने भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की, आईफोन की शानदार बिक्री

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने आईफोन की शानदार बिक्री के दम पर भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय दर्ज की. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में कंपनी के प्रदर्शन से खुश हैं. कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि भारतीय बाजार की क्षमता को देखते हुए अभी भी एप्पल की यहां बहुत कम हिस्सेदारी है. एप्पल की ताजा आय घोषणा में भारत के प्रदर्शन को प्रमुखता से दिखाया गया है। कंपनी ने बताया कि यहां शुरू किए गए स्टोर का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है. भारत की क्षमता के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुक ने कहा कि आप जानते हैं कि हमने भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड आय हासिल की, और हमने मजबूत दो अंकों की वृद्धि दर्ज की. हमने तिमाही के दौरान अपने पहले दो खुदरा स्टोर भी खोले. इस समय वे हमारी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 82.72 पर पहुंचा

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़कर 82.72 पर पहुंचा गया.

सऊदी अरब तेल उत्पादन में कटौती सितंबर तक जारी रखेगा

सऊदी अरब ने कहा कि वह कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती सितंबर तक जारी रखेगा. कच्चे तेल की सुस्त पड़ती कीमतों में तेजी लाने के लिए सऊदी अरब ने जुलाई में तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन अब उसने सितंबर के अंत तक यह सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ गयी है.

दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर अब यूपीआई के जरिये भुगतान कर टिकट ले सकेंगे

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल और निर्बाध करना है. बयान के अनुसार, यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन पर ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) ऐप के माध्यम से कर सकेंगे, जैसे वह दैनिक जीवन में मॉल, दुकानों पर इसका उपयोग करते हैं. डीएमआरसी ने यूपीआई सेवा नोएडा और गाजियाबाद खंड में चुनिंदा टिकट वेंडिंग मशीनों पर 2018 में शुरू की थी.

भारतीय बाजार में प्री ओपनिंग में दिखी मजबूती, सेंसेक्स 122.67 अंक बढ़त के साथ खुला

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में थोड़ी राहत की उम्मीद दिख रही है. बाजार की प्री-ओपनिं‍ग फ्लैट हुई है. सेंसेक्स 122.67 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 65,363.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 3.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 19,377.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

एलआईसी हाउसिंग का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ा

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 1,324 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एलआईसी की अनुषंगी आवास वित्त कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 925 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय पहली तिमाही में बढ़कर 6,747 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,291 करोड़ रुपये थी. संपत्ति गुणवत्ता के मामले में कंपनी की सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) आलोच्य तिमाही में कुल कर्ज का 4.98 प्रतिशत रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.96 प्रतिशत थी. शुद्ध एनपीए मामूली घटकर 2.99 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.01 प्रतिशत था.

भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 1,612 करोड़ रुपये पर स्थिर

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर लगभग स्थिर 1,612 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कंपनी का राजस्व विभिन्न खंडों में मजबूत प्रदर्शन के कारण जून तिमाही में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 37,440 करोड़ रुपये हो गया. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि हमने अपने सभी खंडों में मजबूत और प्रतिस्पर्धी वृद्धि की. इस दौरान 56 लाख नए 4जी ग्राहक जुड़े और इस बार किसी सर्वाधिक पोस्टपेड ग्राहक जुड़े, जो किसी एक तिमाही में सर्वाधिक है. भारत में मोबाइल सेवा से राजस्व 12.4 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़ा. इसमें 4जी ग्राहकों की अच्छी वृद्धि और औसत राजस्व प्रति उपभोक्ता (एआरपीयू) में वृद्धि का प्रमुख योगदान है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एकीकृत शुद्ध लाभ (अपवाद वस्तुएं छोड़कर) सालाना आधार पर 0.3 प्रतिशत बढ़कर 1,612 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि प्रति उपभोक्ता औसत आय (एआरपीयू) पहली तिमाही में बढ़कर 200 हो गयी, जबकि जून, 2022 को समाप्त तिमाही में यह 183 थी. इसे दूरसंचार संचालकों के लिए प्रमुख मापक माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें