Loading election data...

Stock Market: हरे निशान के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक चढ़ा

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से बुधवार को बेहतरीन संकेत मिल रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी काफी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली है. इस बीच डॉलर इंडेक्स पिछले एक सप्ताह के निचले स्तर पर है. जबकि, कच्चे तेल की कीमतें सपाट बनी हुई है. सुबह छह बजे WTI क्रूड 86.23 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है. जबकि, ब्रेंट क्रू़ड भी 87.97 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. वहीं, मंगलवार को निवेशकों के साहस के कारण बाजार हरे के निशान के साथ बंद हुआ. कल BSE सेंसेक्स 566 अंक ऊपर 66,079 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी तेजी दिखी.

By Madhuresh Narayan | October 12, 2023 7:50 AM
an image

मुख्य बातें

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से बुधवार को बेहतरीन संकेत मिल रहे हैं. गिफ्टी निफ्टी काफी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी मार्केट में भी खरीदारी देखने को मिली है. इस बीच डॉलर इंडेक्स पिछले एक सप्ताह के निचले स्तर पर है. जबकि, कच्चे तेल की कीमतें सपाट बनी हुई है. सुबह छह बजे WTI क्रूड 86.23 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है. जबकि, ब्रेंट क्रू़ड भी 87.97 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है. वहीं, मंगलवार को निवेशकों के साहस के कारण बाजार हरे के निशान के साथ बंद हुआ. कल BSE सेंसेक्स 566 अंक ऊपर 66,079 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी तेजी दिखी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

हरे निशान के साथ बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 394 अंक चढ़ा

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज फिर हरे के निशान के साथ बंद हुआ. BSE सेंसेक्स 394 अंक चढ़ा 66473 अंक पर जबकि, निफ्टी 19800 के पार हुआ बंद हुआ.

Stock Market Live: चाय बोर्ड ने सर्दियों में विनिर्माण इकाइयों को बंद करने का दिया आदेश

चाय बोर्ड ने अगले साल की पहली छमाही में बेहतर फसल के लिए उत्तर भारत में सर्दियों में चाय उत्पादक क्षेत्रों में विनिर्माण इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया है. बोर्ड के आदेश के अनुसार दार्जिलिंग, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के सभी चाय कारखानों के लिए हरी पत्तियां तोड़ने या लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर तय की गई है. वहीं पश्चिम बंगाल के दुआर तथा तराई क्षेत्र और बिहार के लिए तारीख 23 दिसंबर है. दार्जिलिंग, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कारखानों में हरी पत्ती के प्रसंस्करण की अंतिम तारीख 13 दिसंबर, जबकि तराई, दुआर और बिहार के लिए तारीख 26 दिसंबर है. आदेश में कहा गया कि दार्जिलिंग, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड के लिए छंटाई, पैकिंग और पैक की गई चाय को अधिसूचित भंडारण क्षेत्रों में बिल मार्किंग के साथ ले जाने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर होगी.

गुडरिक को इस वित्त वर्ष में मुनाफे में लौटने की उम्मीद

ब्रिटेन स्थित कैमेलिया पीएलसी का एक हिस्सा चाय कंपनी गुडरिक ग्रुप लिमिटेड इस वित्तीय वर्ष में मुनाफे में लौटने की उम्मीद कर रही है. दार्जिलिंग में कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल अस्थाना ने कहा कि कंपनी को इस साल चाय उत्पादन में लगभग 3.2 करोड़ किलोग्राम की वृद्धि की उम्मीद है, जिसमें उसकी तीन अनुषंगी कंपनियों का उत्पादन भी शामिल है. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में ‘चाय की कम कीमतों’ के कारण राजस्व में गिरावट की आशंका चिंता का विषय बनी है. अस्थाना ने कहा कि गुडरिक और उसकी अनुषंगी कंपनियां मिलकर सालाना करीब तीन करोड़ किलोग्राम का उत्पादन करती हैं. इस वर्ष स्थिर वृद्धि होगी क्योंकि उत्पादन 3.2 करोड़ किलोग्राम होने की उम्मीद है. पूरे समूह का राजस्व पिछले साल करीब 1,200 करोड़ रुपये था, लेकिन चालू वित्त वर्ष में कीमतों में कम होने के कारण कारोबार में गिरावट देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल औसत सीटीसी कीमत करीब 25 रुपये प्रति किलोग्राम कम हुई है और पारंपरिक कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गई हैं.

Stock Market Live: रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.22 प्रति डॉलर पर पहुंचा

घरेलू बाजारा के सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के बीच शुरुआती कारोबार में बुधवार को रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 83.22 पर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव से भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.20 पर खुला और फिर 83.22 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में तीन पैसे की बढ़त है. मंगलवार को रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.77 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,005.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानों के टिकट रद्द करने पर शुल्क हटाया

एयर इंडिया ने कहा कि इजराइल के तेल अवीव शहर को जाने वाली या वहां से भारत आने वाली उड़ान का टिकट रद्द करने या यात्रा तारीख में बदलाव पर वह कुछ समय तक कोई शुल्क नहीं लेगी. इजराइल के कुछ शहरों पर हमास के हवाई हमले के बाद समूचे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. इसके बाद एयर इंडिया ने तेल अवीव से भारत तक की अपनी उड़ानें 14 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी हैं. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि वह तेल अवीव की अपनी उड़ानों में टिकट ले चुके अपने ग्राहकों को टिकट रद्द करने या उसके कार्यक्रम में एक बार बदलाव पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लेगी.

Stock Market Live: प्री-ओपनिंग में भारतीय शेयर बाजार में दिखी, सेंसेक्स 300 अंक उछला

ग्लोबल मार्केट में बेहतर संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत हरे के निशान के साथ हुई है. BSE सेंसेक्स 257.12 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 66,325.42 केस्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 19785.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

Stock Market Live: कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर: नायर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार पिछले सत्र के नुकसान से पूरी तरह उबर गया. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों से बॉन्ड प्रतिफल गिरने से तेजी में मदद मिली. उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार का ध्यान इस समय आने वाले कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है, जिसमें कमाई को लेकर आशावादी नजरिया है.

Stock Market Live: अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने बाजार में आयी तेजी

विश्लेषकों के अनुसार, इजराइल-हमास संघर्ष तेज होने के बावजूद अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में नरमी आने से ब्याज दर को लेकर संवेदनशील शेयरों में तेजी रही और इसने घरेलू बाजार को रफ्तार देने का काम किया. इस तरह भारतीय बाजार सोमवार को लगे तगड़े झटके से उबरने में सफल रहे. एक दिन पहले इजराइल-हमास संघर्ष के असर में शेयर बाजारों में करीब एक प्रतिशत की गिरावट आई थी.

Stock Market Live: कल सेंसेक्स 567 अंक की छलांग के साथ 66,000 अंक के पार हुआ था बंद

सकारात्मक वैश्विक रुझान के बीच मंगलवार को स्थानीय शेयर बाजारों में वित्तीय, वाहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों में लिवाली का जोर रहने से दोनों मानक सूचकांक करीब एक प्रतिशत तक चढ़ गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 566.97 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 66,079.36 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक 400 अंक की बढ़त के साथ खुला था और कारोबार के दौरान इसने 66,180.17 अंक के दिन के उच्चस्तर को भी छुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.50 अंक यानी 0.91 प्रतिशत उछलकर 19,689.85 अंक पर बंद हुआ.

Exit mobile version