Business News LIVE Today: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 850 अंक पार, ढ़ाई सौ के ऊपर निफ्टी
Business News LIVE Today: घरेलू शेयर बाजार में बीते हफ्ते से जारी गिरावट को सोमवार को विराम लग गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त बनाने में कामयाब रहा. बाजार के कई जानकारों का कहना है कि, घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से बाहर आ रहा है.
मुख्य बातें
Business News LIVE Today: घरेलू शेयर बाजार में बीते हफ्ते से जारी गिरावट को सोमवार को विराम लग गया. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त बनाने में कामयाब रहा. बाजार के कई जानकारों का कहना है कि, घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से बाहर आ रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
शेयर बाजार में दमदार तेजी
शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. सेंसेक्स उछलकर 800 अंकों को पार कर 52,391 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में करीब ढ़ाई सौ अंको की उछाल है.
बाजार में लौटी रौनक
घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है. बीते दो हफ्तों से जारी बिकवाली के बीच आज शेयर बाजार में बहार दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में खासा उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 750 अंक पार कर 52,345 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 225 अंकों के साथ 15,573 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी और निफ्टी मिड कैप भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
बाजार में बहार
कोराबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त दिखाई दी. सेंसेक्स और निफ्टी में काफी उछाल आया. सेंसेक्स 661 अंको की बढ़त के साथ 52259 पर कारोबार करता नजर आया वहीं, निफ्टी भी 200 अंकों की बढ़त पार कर गया.
हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी
काफी दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में अब हरियाली नजर आ रही है. मार्केट आज भी बढ़त के साथ खुला. स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरूआत से ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 299 अंकों की बढ़त के साथ 51,897 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा निफ्टी बैंक और निफ्टी मिड कैप भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार बनाएगा बढ़त!
भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह का पहला दिन बेहतर रहा. बीते कई दिनों से जारी बिकवाली और गिरते शेयर मार्केट के बीच कारोबारी सप्ताह का पहला दिन हरियाली भरा रहा. घरेलू शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दिखी. दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. ऐसे में कई जानकारों का मानना है कि अब घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से बाहर आ रहा है. धीरे-धीरे मार्केट पुराने स्तर को फिर छू लेगा.