Business News Today: 53141 पर सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला, जानें शेयर बाजार का ताजा हाल
Business News Today: ग्लोबल मार्केट से आ रहे मिले जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को एक बार बाजार में गिरावट है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में बढ़त दिखी थी लेकिन इसके बाद फिर बाजार में गिरावट हावी रहा.
मुख्य बातें
Business News Today: ग्लोबल मार्केट से आ रहे मिले जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को एक बार बाजार में गिरावट है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार में बढ़त दिखी थी लेकिन इसके बाद फिर बाजार में गिरावट हावी रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
लाइव अपडेट
जीएसटी बैठक के दूसरे दिन राज्यों को क्षतिपूर्ति पर बात
जीएसटी परिषद की बैठक दूसरे दिन भी जारी है. बैठक के दूसरे दिन राज्यों के लिए जीएसटी क्षतिपूर्ति व्यवस्था को जारी रखने और ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो तथा घुड़दौड़ पर सर्वाधिक 28 फीसदी की दर से कर लगाने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. बैठक के पहले दिन, मंगलवार को जीएसटी परिषद ने कुछ वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों में बदलाव को मंजूरी दी थी.
Tweet
बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स दिन के दो बजे 53153 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी अबी भी लाल निशान पर है. शेयर बाजार में बिकवाली जारी है.
गेल के अगले चेयरमैन होंगे संदीप कुमार गुप्ता
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में वित्त निदेशक संदीप कुमार गुप्ता भारत के सबसे बड़े गैस संस्थान गेल (इंडिया) लिमिटेड के प्रमुख होंगे. सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने कहा कि 10 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद गेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए गुप्ता का चयन किया गया है. वह मनोज जैन का स्थान लेंगे.
ढाई सौ अंकों से ज्यादा फिसला सेंसेक्स
ग्लोबल मार्केट से आ रहे मिले-जुले संकेतों के बीच आज फिर शेयर बाजार से रौनक गायब है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. दिन के 11 बजे सेंसेक्स 281 अंक गिरकर 52877 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 15757 पर कारोबार कर रहा है.
रुपया में बड़ी गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 78.86 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला.
मार्केट में गिरावट हावी
जारी है गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट का दौर बरकरार है. प्री-ओपनिंग सेशन में मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट है. वहीं निफ्टी भी 100 अंकों के ज्यादा फिसल गया है.
वैश्विक बाजारों में तेजी से सेंसेक्स व निफ्टी गिरावट से उबरे
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. वैश्विक बाजारों में तेजी आने के साथ ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार लाभ में रहा. बीएसइ सेंसेक्स 16.17 अंक की बढ़त के साथ 53,177.45 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 389.75 अंक तक लुढ़क गया था. निफ्टी भी 18.15 अंक के लाभ के साथ 15,850.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आरआइएल, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और एलएंडटी प्रमुख रूप से लाभ में रहे.
रुपये में 48 पैसे की गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के नये रिकॉर्ड बनाने में लगा है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 48 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 78.85 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अब तक के सबसे निचले स्तर तक लुढ़क गया. गिरावट का कारण विदेशी पूंजी की बाजार से सतत निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में आयी तेजी है. रुपया 78.53 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और एक समय 78.8550 के नये ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचने के बाद कारोबार के अंत में 78.85 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ.