Business News: शेयर बाजार का सेंसेक्स 443.19 अंक चढ़ा, तो निफ्टी में 143.35 अंकों की बढ़त

Business News Today: घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 443.19 अंकों की तेजी के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 143.35 अंकों की वृद्धि के साथ 15,556 अंक पर बंद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 3:42 PM

मुख्य बातें

Business News Today: घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 443.19 अंकों की तेजी के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 143.35 अंकों की वृद्धि के साथ 15,556 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

लाइव अपडेट

शेयर बाजार का सेंसेक्स 443.19 अंक चढ़ा, तो निफ्टी में 143.35 अंकों की बढ़त

घरेलू शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 443.19 अंकों की तेजी के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 143.35 अंकों की वृद्धि के साथ 15,556 अंक पर बंद हुआ.

रिलायंस को बड़ा घाटा 

कल की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार आज फिर बढ़त में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर हैं. सेंसेक्स करीब 52131 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 15,516 पर बना हुआ है. बाजार में आज सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस के शेयर को हुआ है. प्रति शेयर 45.55 अंको की गिरावट आई है. रिलायंस अभी 2460 में ट्रेंड कर रहा है.

सेंसेक्स में उछाल, 450 अंकों से ज्यादा चढ़ा बाजार

ऑटो सेक्टर में तेजी

मारुति, एशियन पेंट के शेयर चढ़े

शेयर बाजार में बहार

शेयर बाजार में आज बहार है. सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 52000 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 15500 के उपर बना हुआ है.

कमजोर मांग से सोना वायदा कीमतों में गिरावट

वायदा बाजार में बीते दिन सोना 140 रुपये की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 140 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,514 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,828.80 रुपये प्रति औंस रह गया.

इन स्टॉक में दिखी बढ़त

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

प्री ओपनिंग में जो संकेत मिल रहे थे वो सही साबित हुए. एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. एशियाई बाजार में मिलेजुले संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज पिर रौनक नजर आ रही है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी के साथ 51,972 पर खुला. वहीं, निफ्टी 38 अंकों की बढ़त के साथ 15,451 पर खुला.

और गिरेगा बाजार!

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘बाजार में अच्छी तेजी आ सकती है और मंगलवार को यह देखने को मिला. लेकिन सवाल है, क्या यह जारी रहेगी? कच्चे तेल के दाम में नरमी के अलावा वैसी कोई आर्थिक खबरें नहीं है, जिससे तेजी को बरकरार रखने में मदद मिले. उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर मजबूत बना हुआ है और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल आकर्षक है और इसमें वृद्धि की उम्मीद है.

कई शेयरों के गिरे भाव

सेंसेक्स शेयरों में टाटा स्टील, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, टाइटन और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

आज भी हो सकती है बिकवाली

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के कारण बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दी. जानकारों का कहना है कि आज भी बाजार में बिकवाली हावी हो सकती है. ऐसे में शेयर बाजार में आज भी गिरावट दिख सकती है.

फिर गिरा बाजार

बीते दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद एक बार फिर घरेलू शेयर बाजारों ढ़लान पर आ गया है. बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 709 अंक लुढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी गोता लगाता रहा. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के कारण बाजार में गिरावट पूरी तरह हावी रहा. सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version