Business Tips: 10 हजार लगाकर शुरू करें यह बिजनेस, साल दो साल में हो जाएंगे मालामाल

Business Tips: स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती. 5 से 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के अंदर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़ी दुकान न हो तो आप स्टॉल लगाकर भी अपने खुद के बिजनेस को आधार दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 9:46 PM

Business Tips: नौकरी से इतर अगर आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस से आप कम समय में ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और भविष्य में बिजनेस को बड़ा करने की भी संभावना है. दरअसल, हम आपको आज स्टेशनरी के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. स्कूलों-कॉलेजों के बाहर आपने देखा होगा कि कई लोग स्टॉल लगाकर कॉपियां, पेन, पेंसिल और अन्य सामान बेचते हैं. ऐसे में आप भी इस बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कभी खत्म नहीं होगी इन चीजों की डिमांड: स्कूल कॉलेज के बंद होने पर भी इन सामानों की डिमांड कम नहीं होती. और अगर स्कूल कॉलेज खुले हो तो आपने अक्सर इन दुकानों में भीड़ देखा होगा. इन सामानों की डिमांड कभी कम नहीं होगी. इसलिए बिक्री भी कभी खत्म नहीं होगी. कोई भी शख्स बिजनेस के इरादे से अगर स्टेशनरी का दुकान खोलता है तो उसकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

अच्छा लोकेशन सबसे जरूरी: अगर स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करने की आप सोच रहे हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी चीज है लोकेशन. आपके दुकान की लोकेशन स्कूल कॉलेज के जितने पास होगी आपकी बिक्री भी उतनी ही अच्छी होगी. स्कूल-कॉलेज के पास होने से छात्रों को आपके दुकान आने में परेशानी नहीं होगी.

कितने पैसे में शुरू कर सकते हैं बिजनेस: स्टेशनरी का बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती. 5 से 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के अंदर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़ी दुकान न हो तो आप स्टॉल लगाकर भी अपने खुद के बिजनेस को आधार दे सकते हैं. आप पेन, पेंसिल, कॉपियां, नोटबुक फाइल समेत अन्य स्टेशनरी के सामान से अपनी दुकान को सजा सकते हैं. सबसे बड़ी बात की इससे आपको 10 फीसदी से लेकर कुछ सामानों में 40 फीसदी तक मुनाफा हो सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version