PMJJBY : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको करना होगा ये काम, जानें इसकी खासियत
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी सस्ते प्रीमियम वाली स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ उठाकर आप अपने प्रियजनों को सुरक्षित कर सकते है. दरअसल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. इसमें निवेश के बाद अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं.
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी सस्ते प्रीमियम वाली स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) का लाभ उठाकर आप अपने प्रियजनों को सुरक्षित कर सकते है. दरअसल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. इसमें निवेश के बाद अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं.
गौर हो कि देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को पीएमजेजेबीवाई शुरू की थी और यह योजना 1 जून-31 मई आधार पर चलती हैं. इन योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है. बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है.
जानिए पीएमजेजेबीवाई की खासियत और नियम व शर्तें
– इस स्कीम के तहत 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर मिलती है.
– किसी भी वजह से पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है.
-18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है.
– प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल 330 रुपये है.
– यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है. योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क लगाते हैं. इसके अलावा इस रकम पर जीएसटी भी लागू है.
– अगर कोई साल के बीच में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ता है तो प्रीमियम अमाउंट एप्लीकेशन की तारीख के आधार पर तय होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के आधार पर.
– पीएमजेजेबीवाई में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है.
– पीएमजेजेबीवाई के तहत टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है ओर इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2 लाख रुपये है.
– कोई भी व्यक्ति पीएमजेजेबीवाई को एक साल या उससे ज्यादा वक्त के लिए चुन सकता है. अगर किसी व्यक्ति ने लंबी अवधि के लिए बीमा का विकल्प चुना है तो उसका बैंक हर साल प्रीमियम की रकम बैंक के बचत खाते से खुद काट लेगा. आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको इस योजना की सुविधा मिलने लगेगी.
– पीएमजेजेबीवाई पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गयी हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा. बाद के सालों में पीएमजेजेबीवाई के कवर को हर साल 1 जून को बैंक खाते से प्रीमियम की रकम चुकाकर रिन्यू किया जा सकता है.
– पीएमजेजेबीवाई के लिए फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं.
Upload By Samir Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.