Petrol-Diesel Price: ऐसे पाएं सालाना 71 लीटर पेट्रोल-डीजल फ्री, इन Fuel Credit Card से होगा 7100 Rs का फायदा
Petrol Diesel Price Today, know how to get Fuel Credit Cards : पेट्रोल-डीजल के दाम फिलहाल अपने उच्चतम रिकॉर्ड पर कायम है. जिससे आम जनता के पॉकेट पर भारी बोझ पड़ रहा है. लेकिन, आप चाहे तो सालाना करीब 71 लीटर फ्री तेल भरवा सकते है. यह ऑफर कई बैंकों द्वारा दिया जा रहा है. जिसे लेने के लिए आपको उनके फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स (Fuel Credit Cards) का इस्तेमाल करना पड़ेगा. आइये जानते हैं विस्तार से...
Petrol Diesel rate in India Today, Fuel Credit Cards: पेट्रोल-डीजल के दाम फिलहाल अपने उच्चतम रिकॉर्ड पर कायम है. जिससे आम जनता के पॉकेट पर भारी बोझ पड़ रहा है. लेकिन, आप चाहे तो सालाना करीब 71 लीटर फ्री तेल भरवा सकते है. यह ऑफर कई बैंकों द्वारा दिया जा रहा है. जिसे लेने के लिए आपको उनके फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा. आइये जानते हैं विस्तार से…
इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड (Indian Oil Citi Bank Platinum Credit Card) से 71 लीटर फ्री तेल
आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन, इंडियन ऑयल सिटी क्रेडिट कार्ड का यदि आप इस्तेमाल करके इंडियन ऑयल के पंपों से पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करते है तो आपको एक साल में 71 लीटर फ्री तेल दिया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि रिवार्ड के रूप में कुछ प्वाइंट भी मिलते है जिसे टर्बो प्वाइंट कहा जाता है. जो कभी एक्सपायर नहीं होते. इसे कभी भी रिडीम किया जा सकता है.
HDFC Bank Credit Card से 50 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल लेने का मौका
आईओसीएल के आउटलेट्स से यदि आप इंडियन ऑयल एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं तो आपके खाते में ‘फ्यूल प्वाइंट्स’ (Fuel Points) रिवॉर्ड के रूप में ऐड किया जाता है. आपको बता दें कि आपके द्वारा खरीदे गए पेट्रोल-डीजल का 5 फीसदी फ्यूल प्वाइंट्स के रूप में रिटर्न होता है. जिसे आसानी से रिडीम कर आप सालाना 50 लीटर तक तेल मुफ्त में भरवा सकते हैं.
BPCL SBI Card से 7.25 प्रतिशत कैशबैक
बीपीसीएल के पेट्रोल पंप पर यदि आप एसबीआई बैंक ऑक्टेन कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक के तौर पर 7.25 (1 फीसदी सरचार्ज छूट सहित) फीसदी रिटर्न दी जाती है. हालांकि, यह ऑफर के केवल और केवल BPCL SBI Card OCTANE के ग्राहकों को ही मिल रही है.
Super Value Titanium Credit Card से पाएं 5 प्रतिशत कैशबैक
पेट्रोल पंप पर हर माह तेल की खरीदारी पर आपको 5 फीसदी का निश्चित कैशबैक स्टैंडर्ड चार्टर्ड सुपर वैल्यू टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए ग्राहक को 2000 से नीचे के ही पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करनी होगी. साथ ही साथ हर माह आपको 200 रुपये का ही कैशबैक दिया जाएगा, बाकी के लिए पूरे चार्ज लगेंगे.
Also Read: Samsung, Oppo, Asus के ये महंगे स्मार्टफोन्स, अब आ चुके है बजट में, कंपनी ने 15000 रुपये तक घटाए दाम
Uni Carbon Credit Card से 4 फीसदी का कैशबैक
यूनि कार्बन क्रेडिट कार्ड से एचपीसीएल के पेट्रोल पंप से तेल की खरीदारी पर कुल 4 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है. यदि आप एचपी वॉलेट से Pay करते है तो आपको 1.50 फीसदी कैशबैक का फायदा मिलेगा. इस पर 1 फीसदी सरचार्ज में भी छूट दिया जाएगा.
Axis Bank Credit Card से 4 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा
आईओसीएल के पंप पर यदि इंडियन ऑयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करते है तो प्रति 100 रुपये पर 20 रिवॉर्ड प्वाइंट दिया जाता है. जिसका अर्थ है 4 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा.
Posted By: Sumit Kumar Verma
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.