Gold-Silver Rate: सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. हालांकि, आज चांदी की कीमत में कमी आयी, लेकिन सोने के भाव में वृद्धि जारी है. एक सप्ताह में ही 10 ग्राम गोल्ड के भाव 640 रुपये तक चढ़ चुके हैं. वहीं, चांदी की कीमतों में 792 रुपये की तेजी आ गयी है. बावजूद इसके, अगर आप चाहें, तो 28,608 रुपये में 10 ग्राम गोल्ड खरीद सकते हैं.
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 48,900 रुपये से अधिक रहा था. चांदी का भाव 546 रुपये बढ़कर 62,825 रुपये प्रति किलो पहुंच गया. रुपया के एक्सचेंज रेट में गिरावट के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (gold price on 11 february 2022) रुपये की तेजी के साथ 48,669 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे एक दिन पहले कारोबारी सत्र में गोल्ड 48,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
बता दें कि 24 कैरेट सोने का भाव अभी 48,902 रुपये पर है, जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 48,706 रुपये. 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव अब 44,794 रुपये हो चुका है, जबकि 18 कैरेट गोल्ड का भाव 36,677 रुपये हो गया है. 14 कैरेट का गोल्ड 28,608 रुपये प्रति 10 ग्रामके रेट से बिक रहा है.
-
7 फरवरी को 24 कैरेट सोना का भाव 48,280 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
-
8 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत में 164 रुपये की तेजी आयी और पीली धातु की कीमत 48,444 रुपये हो गया.
-
9 फरवरी को 221 रुपये की तेजी के साथ 24 कैरेट गोल्ड का दाम 48,665 रुपये पहुंच गया.
-
10 फरवरी को सोने के भाव में 236 रुपये की तेजी देखी गयी. इसके साथ ही 10 ग्राम सोना का मूल्य 48,901 रुपये हो गया.
-
11 फरवरी को सप्ताह का आखिरी दिन था. इस दिन सोने के भाव में 19 रुपये की तेजी आयी. इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड का मूल्य 48,920 रुपये हो गया.
-
7 फरवरी को चांदी के भाव 61,365 रुपये रही थी.
-
8 फरवरी को इसमें 235 रुपये के तेजी आयी और कीमत 61,618 रुपये पर पहुंच गयी.
-
9 फरवरी को 769 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ सफेद चमकीली धातु की कीमत 62,387 रुपये हो गयी.
-
10 फरवरी को भी चांदी की कीमतों में 438 रुपये की तेजी देखी गयी. इसके साथ ही एक किलो चांदी का मूल्य बढ़कर 62,825 रुपये हो गया.
-
11 फरवरी को सप्ताह के अंतिम दिन चांदी की कीमत 668 रुपये लुढ़की और 62,157 रुपये रह गयी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.