Loading election data...

BYJU’s Crisis: स्टाफ से जबरन इस्तीफा मांग रही बायजू, केरल और कर्नाटक में कंपनी पर लगे आरोप

BYJU's Resignation - ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू केरल के तिरुअनंतपुरम में बड़े पैमाने में छंटनी के बाद अब बेंगलुरु में भी ऐसे आरोपों का सामना कर रही है. हालांकि, बायजू कंपनी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2022 1:12 PM

BYJU’s Layoffs: ऑनलाइन एजुकेशन की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बायजू एक तरफ तो एक के बाद एक अधिग्रहण करती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कंपनी दूसरी वजह से सुर्खियों में है. दिग्गज ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी बायजू केरल के तिरुअनंतपुरम में बड़े पैमाने में छंटनी के बाद अब बेंगलुरु में भी ऐसे आरोपों का सामना कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारियों को तुरंत इस्तीफा देने या बर्खास्तगी का सामना करने की बात सामने आ रही है.

नौकरी छोड़ने के लिए डाला जा रहा दबाव

कर्नाटक राज्य आईटी/आईटीइएस कर्मचारी संघ, केआईटीयू का कहना है कि बायजू अपने बेंगलुरु हेडक्वार्टर में स्टाफ की छंटनी कर रहा है. केआईटीयू के सचिव सूरज निधियंगा ने मीडिया को बताया कि बायजू के कर्मचारियों से जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है. कंपनी का मानव संसाधन विभाग कर्मचारियों से जबरदस्ती इस्तीफा लेने में लगा है. हालांकि, कंपनी की ओर से छंटनी से संबंधित कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. पिछले एक सप्ताह से एचआर विभाग, कर्मचारियों को बुलाकर स्वेच्छा से इस्तीफा देने को कह रहा है.

Also Read: Maruti Suzuki ने रीकॉल की Wagon R, Celerio, Ignis की 9 हजार से अधिक यूनिट्स, बड़ी खराबी की आशंका

बायजू का क्या कहना है?

बायजू कंपनी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. कंपनी ने कहा है कि यह बिल्कुल गलत है कि बायजू अपने कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है. बायजू एक जिम्मेदार संगठन है और देश के सभी कानूनों का पालन करती है. बायजू पूरे भारत में लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार देती है. लाभकारी और स्थायी रूप से बढ़ने के लिए बायजू की वर्तमान रणनीतिक योजना के तहत इन पदों में से लगभग पांच प्रतिशत या 2500 को तार्किक बना रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version