20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BYJU’S में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40% करेंगे कंपनी फाउंडर्स, ये है प्लान

Byju founder raveendran raise fund - अभी संस्थापकों की कंपनी में संयुक्त रूप से हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है. एक सूत्र ने कहा, बायजू के संस्थापक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करना चाहते हैं. इसके लिए कर्ज जुटाने को निवेशकों से बातचीत चल रही है.

BYJU’s News: शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायजू के संस्थापकों- बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की है. खबरों की मानें, तो संस्थापकों ने इस बारे में निवेशकों से बातचीत शुरू कर दी है.

अभी संस्थापकों की कंपनी में संयुक्त रूप से हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है. एक सूत्र ने कहा, बायजू के संस्थापक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करना चाहते हैं. इसके लिए कर्ज जुटाने को निवेशकों से बातचीत चल रही है.

Also Read: BYJU पर लगा स्टूडेंट्स का डेटाबेस खरीदने का आरोप, कंपनी ने कही यह बात

बायजू के संस्थापकों ने मई, 2022 में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 23 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत की थी. बायजू रवींद्रन की अगुवाई में 80 करोड़ डॉलर के वित्तपोषण दौर के जरिये यह हिस्सेदारी बढ़ायी गई थी. शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी का दावा है कि वह मार्च तक मुनाफे की स्थिति में पहुंच जाएगी.

बायजू को 2020-21 में 4,588 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 2019-20 में कंपनी का घाटा 232 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का राजस्व 2,511 करोड़ रुपये था, जो 2020-21 में घटकर 2,428 करोड़ रुपये रह गया.

Also Read: BYJU’s Crisis: स्टाफ से जबरन इस्तीफा मांग रही बायजू, केरल और कर्नाटक में कंपनी पर लगे आरोप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें