Cabinet Decision: पीएम मोदी का किसानों को नए साल का उपहार, फसल बीमा योजना की आवंटन राशि बढ़ी

Cabinet Decision: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को फसल बीमा योजना की आवंटन राशि बढ़ाने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का यह फैसला न केवल किसानों को प्रोत्साहन देने वाला है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है.

By KumarVishwat Sen | January 1, 2025 8:47 PM

Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले दिन देश के लाखों किसानों को उपहार दिया है. की अध्यक्षता में बुधवार 1 जनवरी को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल बीमा योजना की आवंटन राशि बढ़ाने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फसल बीमा योजना के लिए आवंटन बढ़ाने सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ अन्य फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि नए साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक के बाद एक पोस्ट में यह भी कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

फसल बीमा के लिए 69,515.71 करोड़ रुपये होंगे जारी

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2025-26 तक कुल 69,515.71 करोड़ रुपये के के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी. इस निर्णय से 2025-26 तक देश भर के किसानों को नहीं रोके जा सकने योग्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी.

नए साल पर सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित

इस फैसले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है. हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है. इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमें अपने सभी किसान बहनों और भाइयों पर गर्व है जो हमारे राष्ट्र का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. 2025 का पहला, मंत्रिमंडल का फैसला हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए समर्पित है. मुझे खुशी है कि इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.’’

इसे भी पढ़ें: One Nation One Pension: बुजुर्गों को बड़ी राहत, अब किसी भी ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन का पैसा

किसानों को सस्ती दर पर मिलेगी डीएपी खाद

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से किसानों को सस्ती दर पर डीएपी उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. मंत्रिमंडल के इस फैसले से किसानों को डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की 50 किलो वजन की एक बोरी 1,350 रुपये में मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें: साल 2025 के पहले दिन शेयर बाजार ने जमकर मनाया जश्न, मारुति सुजुकी ने लूट लिया बाजार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version