Cafe Coffee Day ने अप्रैल से जून तक बंद किये अपने 280 आउटलेट्स, सता रही खर्च की चिंता
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Outbreak) के कारण देश भर में लागू लॉकउाउन (Lockdown) के कारण कई कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. घरेलू कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने मुनाफे संबंधित मसलों का हवाला देते हुए और भविष्य में खर्च बढ़ने की आशंका के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 280 आउटलेटों को बंद कर दिया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके साथ उसके आउटलेट्स की कुल संख्या घटकर 30 जून 2020 को 1,480 रह गयी.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Outbreak) के कारण देश भर में लागू लॉकउाउन (Lockdown) के कारण कई कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. घरेलू कॉफी श्रृंखला कैफे कॉफी डे (सीसीडी) ने मुनाफे संबंधित मसलों का हवाला देते हुए और भविष्य में खर्च बढ़ने की आशंका के चलते चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 280 आउटलेटों को बंद कर दिया. कंपनी ने एक बयान में बताया कि इसके साथ उसके आउटलेट्स की कुल संख्या घटकर 30 जून 2020 को 1,480 रह गयी.
कैफे कॉफी डे ब्रांड का स्वामित्व कॉफी डे ग्लोबल के पास है, जो कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की सहायक कंपनी है. कॉफी श्रृंखला ने बताया कि उसकी औसत दैनिक ब्रिकी में भी अप्रैल-जून तिमाही के दौरान घटकर 15,445 रह गयी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 15,739 थी.
हालांकि, उसकी वेंडिंग मशीन की संख्या समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 59,115 हो गयी, जो एक साल पहले की समान अवधि में 49,397 थी. यहां बता दें कि पिछले महीने ही भारत में Wow!Momo फूड ने कैफे कॉफी डे के साथ साझेदारी की है.
इस साझेदारी के बाद अब सीसीडी के आउटलेट्स के अंदर Wow! Momo के कियोस्क लगाये गये थे. अनुमान लगाया जा रहा था कि इससे Wow! Momo की पहुंच देश भर में हो जायेगी. कंपनी ने कहा था कि इस कदम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील लोकल टू वोकल को बढ़ावा मिलेगा.
Wow!Momo चाइनीज फूड ब्रैंड Wow!China के तहत रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी है. बेंगलुरु, कोलकाता, और मुंबई के 30 आउटलेट्स तक पहुंचाया जायेगा. अब आउटलेट्स बंद होने से Wow! Momo को भी झटका लग सकता है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.