FD Interest Rates : केनरा बैंक ने एफडी पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट, जानें कितना होगा फायदा
FD Interest Rates : केनरा बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा कि संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से प्रभावी हैं.
FD Interest Rates : क्या आप एफडी में पैसा इंवेस्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने ने अपने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है, जिससे आपका यहां पैसा इंवेस्ट करने से फायदा मिल सकता है.
एक मार्च से नयी दरें लागू
केनरा बैंक ने अलग-अलग मैच्यूरिटी वाली अवधि के लिए विभिन्न सावधि जमाओं पर ब्याज दरें चौथाई प्रतिशत तक बढ़ा दी है. केनरा बैंक की ओर से जारी एक बयान में कहा कि संशोधित दरें एक मार्च, 2022 से प्रभावी हैं.
एक साल की अवधि में मिलेगा 5.1 प्रतिशत ब्याज
केनरा बैंक की ओर से कहा गया है कि एक साल की अवधि के लिए एफडी (सावधि जमा) की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है जबकि एक-दो साल के लिए सावधि जमा पर इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है.
अधिकतम 0.25 प्रतिशत बढ़ाया गया ब्याज दर
बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कहा गया है कि 2-3 साल की सावधि जमा पर ब्याज दर 5.20 प्रतिशत और 3-5 साल के लिए जमा पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत कर दी गई है जो पहले 5.25 प्रतिशत थी. इसमें कहा गया है कि 5-10 साल की सावधि जमा पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है.
सीनियर सिटिजन को भी मिला फायदा
वहीं सीनियर सिटिजन को एफडी पर अधिक फायदा देने के लिए बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की मियादी जमाओं पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज देने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक एक से दो साल की अवधि के लिए एफडी पर 5.1 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट देता है. जबकि दो से चार साल की अवधि के लिए 5.3 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है. जबकि सीनियर सिटिजन को 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज देता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.