20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Loan Interest Rates: कैनरा बैंक, करुर वैश्य ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ायीं, ईएमआई बढ़ेगी

Bank Loan Interest Rates: लोन लेने वालों के लिए बुरी खबर है. कैनरा बैंक और करुर वैश्य बैंक ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. इसके परिणामस्वरूप आपकी ईएमआई महंगी हो जायेगी. बैंकों ने रिजर्व बैंक की ओर से मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले ही ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.

Bank Loan Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर की ओर से नीतिगत दरों पर फैसला से पहले ही दो बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. इनमें एक सरकारी बैंक है, तो दूसरा प्राइवेट. कैनरा बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 7.40 फीसदी कर दिया है, तो करूर वैश्य बैंक ने आधार दर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है. करूर वैश्य बैंक ने बीपीएलआर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 13.75 प्रतिशत कर दिया है.

ब्याज दरें बढ़ने से महंगी होगी ईएमआई

कैनरा बैंक (Canara Bank) और करुड़ वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपनी ऋण दरों में संशोधन किया है, जिसके चलते इनसे जुड़े कर्ज की मासिक किस्त (ईएमआई) में बढ़ोतरी होगी. सार्वजनिक क्षेत्र के कैनरा बैंक ने एक साल की अवधि वाली कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है.

Also Read: RBI Repo Rate: कड़क महंगाई के बीच बढ़ेगी EMI! आरबीआई के गर्वनर ने रेपो दर में एक और वृद्धि का दिया संकेत

कैनरा बैंक ने एमसीएलआर दर भी बढ़ायी

कैनरा बैंक ने छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर भी 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दी है. कैनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि नयी दरें 7 जून से प्रभावी हैं. ज्यादातर ऋण एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर से जुड़े होते हैं.

करुड़ वैश्य बैंक ने बीपीएलआर को बढ़ाया

इस बीच, निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने बेंचमार्क प्रधान ऋण दर (बीपीएलआर) को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 13.75 प्रतिशत और आधार दर को भी 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है. बीपीएलआर, एमसीएलआर व्यवस्था से पहले उधार देने का पुराना मानक है.

रिजर्व बैंक 8 जून को जारी करेगा मौद्रिक नीति

ब्याज दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से कुछ दिन पहले हुई है. अनुमान है कि आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए बुधवार को दरें बढ़ा सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें