27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special FD Scheme: त्योहारी सीजन में इन बैंकों ने शुरू की स्पेशल एफडी स्कीम, यहां चेक करें डिटेल्स

Special FD Scheme: केनरा बैंक (Canara Bank) ने एक स्पेशल एफडी स्कीम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी समयावधि 666 दिन की है. इस एफडी स्कीम में पैसे जमा करने पर आम नागरिकों को 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.

Special FD Scheme: त्योहारी सीजन में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कई बैंकों की ओर से ऐसे स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है, जिसमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न पा सकते है. पहले बात केनरा बैंक (Canara Bank) की करें तो बैंक ने एक स्पेशल एफडी स्कीम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी समयावधि 666 दिन की है. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की इस एफडी स्कीम में पैसे जमा करने पर आम नागरिकों को 7 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी का ब्याज देगा.

केनरा बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

केनरा बैंक ने अपने इस स्पेशल एफडी स्कीम के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. कैनरा बैंक अभी अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.90 से 5.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. जबकि, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी समयावधि के लिए एफडी करने पर 2.90 से 6.25 फीसदी के बीच ब्याज दे रहा है.

यूनिटी बैंक ने लॉन्च की स्पेशल स्कीम

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (यूनिटी बैंक) ने दशहरा और दिवाली को रोशन करने के लिए एक विशेष सावधि जमा अवधि शगुन 501 लॉन्च की है. 501 दिनों की सावधि जमा के लिए, खुदरा ग्राहक 7.90 फीसदी प्रति वर्ष का आकर्षक रिटर्न हासिल करेंगे. जबकि, सीनियर सिटीजन 8.40 फीसदी प्रति वर्ष रिटर्न हासिल कर सकेंगे. यह फेस्टिव ऑफर केवल 31 अक्टूबर, 2022 तक बुक किए गए डिपॉजिट के लिए उपलब्ध है.

नमन एफडी स्कीम को IDBI ने बढ़ाया

आईडीबीआई बैंक ने सीनियर सिटीजन को अधिक रिटर्न देने के इरादे से नमन सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम की शुरुआत की थी. बैंक ने इस एफडी स्कीम को निवेश के लिए 31 अक्टूबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है. बैंक के अनुसार, सीनियर सिटीजन नमन एफडी स्कीम पर निवेश पर 0.20 फीसदी अधिक ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम पर एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक निवेश किया जा सकता है.

SBI के We Care FD Scheme के बारे में जानें

इधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सितंबर 2020 में सीनियर सिटीजंस को निवेश पर अधिक रिटर्न देने के लिए वीकेयर एफडी स्कीम की शुरुआत की थी. यह स्पेशल एफडी स्कीम अगस्त में बंद होने वाली थी. लेकिन, बैंक ने सीनियर सिटीजन को राहत देते हुए इसमें निवेश की समयसीमा को 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है. बैंक इसमें निवेश पर सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है. इसमें निवेशक 5 साल टेन्योर से लेकर 10 साल के लिए पैसा लगा सकते हैं.

Also Read: RBI जल्द लॉन्च कर करेगा Digital Rupee, जारी किया कॉन्सेप्ट नोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें