Cancelled Train List: वंदे भारत समेत ये 15 ट्रेनें आज की गईं कैंसिल, यहां देखें लिस्ट
Cancelled Train List : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तमिनाडु में बाढ़ की स्थिति का आकलन करने और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ बैठक करने के लिए राज्य में आज रहेंगे जहां तूफान की वजह से तबाही मची है. इस बीच रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
List of Cancelled Trains Today: यदि आप आज ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. ऐसा न हो कि आप प्लेटफार्म पर खड़े रहें और ट्रेन ही न आए. दरअसल, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में चक्रवात मिचौंग ने तबाही गचा दी है जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनको देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों राज्यों में तूफान की वजह से कितना नुकसान हुआ है. इस बीच खबर है कि, तूफान मिचौंग की वजह से हुई तबाही के कारण दक्षिण रेलवे ने वंदे भारत, शताब्दी समेत 15 ट्रेनों को आज यानी 07 दिसंबर को रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों से यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है.
दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेन सेवाएं रद्द की हैं। pic.twitter.com/RJOtkcKCy6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
जानें कौन सी ट्रेन हुई रद्द
यदि आज आप भी दक्षिण रेलवे द्वारा कहीं यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पर नजर जरूर दौड़ा लें. रद्द की गई ट्रेनों में डॉ. एमजीआर सेंट्रल से श्रीमाता वैष्णो देवी अदमान एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से मैसूरू शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयबंटूर एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरु वृंदावन एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल तिरुपति एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरू डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल ट्रेनों को रेलवे की ओर से कैंसिल किया गया है.
Also Read: VIDEO: चक्रवात तूफान मिचौंग का दिखा कहर, दक्षिण भारत में अबतक 13 की मौत
चेन्नई में तूफान ने जमकर मचाई तबाही
मिचौंग तूफान का सबसे ज्यादा असर चेन्नई में नजर आ रहा है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. यहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहीं, बाढ़ की वजह से चेन्नई के कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बाधित है. यहां चर्चा कर दें, सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से लोगों को मदद दी जा रही है. एनडीआरफ की टीमें भी लगातार राहत बचाव में लगी हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.