सावधान! कहीं आपको भी तो नहीं आ रहे हैं इन नंबरों से फ्रॉड कॉल, एसबीआई ने जारी किया अलर्ट
हाल ही में एसबीआई ने वैसे नंबरों की जानकारी दी है जिनसे ग्राहकों को फ्रॉड कॉल आ रहे हैं
देश में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे है. अक्सर ये देखा जाता है कि अपराधी बैंक अधिकारी बन कर फोन करके बैंक डिटेल्स की जानकारी लेंगे और लाखों रुपये की निकासी आपके अकाउंट से कर लेंगे. इस बढ़ते हुए मामले को देखते हुए एसबीआई अक्सर अपने ग्राहकों को अलर्ट करता रहता है, अभी हाल ही में एसबीआई ने वैसे नंबरों की जानकारी दी है जिनसे ग्राहकों को फ्रॉड कॉल आ रहे हैं.
एसबीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस से संबंधित ई-मेल या सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देने से पहले चेक कर लें कि वह लिंक या पोस्ट ऑथेंटिक है या नहीं. इसके साथ ही किसी के पास भी अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी की डिटेल शेयर न करें. बता दें साइबर ठग आपको रिवार्ड प्वाइंट रिडेम्पशन के नाम पर भी भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.
एसबीआई ने एसएमएस के उन नंबरों के बारे में बताया कि जिन नंबरों से फ्रॉड कॉल आ सकते हैं, एसबीआई ने जिन नंबरों के बारे में बताया है वो 1800 या 1860 है. उन्होंने कहा कि इन नंबरो से कॉल आने पर सावधान हो जाए और अपनी बैंक से संबंधित कोई भी डिटेल्स शेयर न करें.
साथ ही साथ आपको बता दें कि इस समय ईएमआई रुकवाने के नाम पर कई फॉड कॉल आ रहे हैं. एसबीआई इसके बारे में लोगों को बार बार अलर्ट कर रहा है, उनका कहना है कि साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है. जरा सी आपकी चूक आपका अकाउंट खाली कर सकता है, इसलिए इस जालसाजों के चक्कर में न फंसे और कोई भी डिटेल्स देने से पहले अच्छी तरह से जांच लें,
इस वक्त ज्यादातर ठगी करने वाले आपको अपने आपको बैंक अधिकारी के नाम पर कॉल करते हैं, इसमें वो आपको बताएंगे कि आप अपने बैंक की EMI में छूट का फायदा किस तरह ले सकते हैं. वह ग्राहकों को जन्मतिथि, आधार नंबर और पते जैसे प्रूफ के बारे में भी ग्राहकों को बताते हैं, जिससे कि आपको किसी भी तरह का शक न हो.
जब आप उन पर पूरी तरह यकीन कर लेते हैं तब वो आपको ईएमआई का लाभ लेने के लिए एक फॉर्म भेजते हैं, इस फॉर्म में कार्ड नंबर, सीवीवी, औऱ एक्सपायरी जैसी डिटेल मांगी जाती है और जैसे ही आप ये फॉर्म भर कर सबमिट का देते हैं वैसे आपके अकाउंट से सभी रकम निकाल ली जाती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.