Chanda Kochhar Arrest: ICICI की पूर्व एमडी और CEO चंदा कोचर को पति के सहित CBI ने किया गिरफ्तार

ICICI की पूर्व एमडी और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को जांच एजेंसी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने दी है.

By Amitabh Kumar | December 23, 2022 10:28 PM

ICICI की पूर्व एमडी और CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी जांच एजेंसी सीबीआई के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि सीबीआई ने वीडियोकॉन ग्रुप को ऋण देने से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ-एमडी चंदा कोचर और पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है.


क्यों किया गया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को 2012 में वीडियोकॉन समूह को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण में कथित धोखाधड़ी और अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

किस मामले में थे आरोपी

सीबीआई के एक अधिकारी ने मामले के संबंध में बताया कि सीबीआई ने चंदा कोचर, उनके पति और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के साथ-साथ नूपावर रिन्यूएबल्स, सुप्रीम एनर्जी, वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी में आरोपी के रूप में दर्ज किया था.

Also Read: ICICI बैंक का IMPS क्या है? इसके लिए कितना चार्ज लगता है?
आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ ऋण मंजूर किये

सीबीआई अधिकारी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि वीडियोकॉन के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन समूह को 3,250 करोड़ रुपये का कर्ज मिलने के बाद कथित तौर पर नूपावर में करोड़ों रुपये का निवेश किया. सीबीआई ने 2019 में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एक बयान में कहा था कि यह आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने आईसीआईसीआई बैंक को धोखा देने के लिए आपराधिक साजिश में निजी कंपनियों को कुछ ऋण मंजूर किये थे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version