सीबीआई ने ईपीएफओ, गुंटूर के लगभग 20 अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. सीबीआई ने निजी पीएफ कंसल्टेंट से ईपीएफओ का डेटा साझा करने के मामले में ईपीएफओ के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने बताया कि इन अधिकारियों ने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के जरिये धन प्राप्त किया. ईपीएफओ अधिकारियों ने रिश्वत की यह रकम क्लेम के सेटेलमेंट और अन्य नियमित कार्यों को करने के बदले में ली.
CBI has registered 4 separate cases against several officials of EPFO, Guntur, & others including pvt persons on allegations that officials in collusion with pvt consultants & others were indulged in receiving illegal gratification for showing favour in the official work of EPFO pic.twitter.com/V5UPnZJtZL
— ANI (@ANI) February 2, 2022
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर सीबीआई ने ईपीएफओ गुंटुर के क्षेत्रीय कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. उस दौरान कई अधिकारियों के फोन उनसे जब्त किये गये. फोन की जांच में रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ.
सीबीआई ने बताया कि फोन की जांच में पासवर्ड यूएएन नंबर शेयर करने की जानकारी मिली साथ ही रिश्वत लिये जाने के सबूत भी मिले. ईपीएफओ मुंबई में ईपीएफ दावों से जुड़े 18 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में सीबीआई ने मुंबई में चार स्थानों पर तलाशी ली, जहां करीब 13.40 लाख रुपये नकद बरामद किये गये.
सीबीआई की ओर से बताया कि ईपीएफओ के अधिकारियों ने बंद हो चुकी कंपनियों के कुछ लोगों के नाम से फर्जी पीएफ अकाउंट खोला, जिनमें से प्रत्येक खाते में करीब दो लाख रुपये से चार लाख रुपये जमा हुए प्रदर्शित किये और फर्जी दावे दाखिल कर इन खातों से रकम निकाल ली.
Also Read: CBDC News : आरबीआई के डिजिटल करेंसी को कैश कराया जा सकेगा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.