16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के दायरे में शामिल होंगे प्रॉपर्टी टैक्स और बिजली बिल, सीबीआईसी के चेयरमैन ने कही ये बात

सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि जीएसटी को लेकर बोर्ड की रणनीति यह है कि राजस्व की वसूली करना उसका मुख्य लक्ष्य है. इसके साथ ही, टैक्स बेस बढ़ाना भी जरूरी है. हम अन्य कर आधारों को देखते हैं, तो जीएसटी करदाताओं की संख्या बहुत ही कम है.

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के टैक्स बेस को बढ़ाने के लिए बिजली के मीटर और संपत्ति कर के डेटा का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में जिस समय जीएसटी लागू किया गया था, उस समय टैक्स बेस 45 से 50 लाख के आसपास था, जो अब बढ़कर 1.4 करोड़ हो गया है. हमें लगता है कि टैक्स बेस बिजली बिल और संपत्ति कर के जरिए टैक्स बेस बढ़ाने की गुंजाइश अधिक है. इसके लिए हम बिजली वितरण कंपनियों की मदद लेंगे और बिजली मीटरों का डेटा एकत्र करेंगे. इसके साथ ही, हमें इसके लिए संपत्ति कर का डेटा का भी उपयोग करेंगे.

राजस्व वसूली बढ़ाने का लक्ष्य

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा कि जीएसटी को लेकर बोर्ड की रणनीति यह है कि राजस्व की वसूली करना उसका मुख्य लक्ष्य है. इसके साथ ही, टैक्स बेस बढ़ाना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम अन्य कर आधारों को देखते हैं, तो जीएसटी करदाताओं की संख्या बहुत ही कम है. हम इसे बहुत व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से बढ़ाना चाहते हैं, जिससे हम विश्लेषण का उपयोग करेंगे.

वित्त मंत्री ने भी बजट में किया है ऐलान

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एक फरवरी को लोकसभा में पेश बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि पैन (स्थायी खाता नंबर) को एक सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता माना जाएगा. इससे हमें मदद मिलेगी. हम बिजली वितरण कंपनियों से विवरण डेटा की मदद लेंगे. इसके साथ ही, हम संपत्ति कर डेटा का भी उपयोग करेंगे.

दो प्रकार के संपत्ति कर

उधर, सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक चौधरी ने आगे कहा कि संपत्ति कर दो प्रकार के होते हैं. इनमें वाणिज्यिक और आवासीय संपत्ति कर शामिल हैं. अब अगर हम संपत्ति कर में व्यावसायिक संपत्तियों को देखें और खासकर देश के बड़े शहरों की व्यावसायिक संपत्तियों का मूल्यांकन करें, तब पता चलता है कि फलाने एड्रेस पर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम उस पते को पैन डेटाबेस से सत्यापित करते हैं, तो हमें पता चल सकता है कि वह पहले से ही आयकर में पंजीकृत है और उनके डेटाबेस से हमें पता चल जाएगा कि वह किस तरह का व्यवसाय कर रहा है.

नकदी सामान बेचकर रसीद न देना गलत

जौहरी ने कहा कि अगर वे डेटाबेस को धीरे-धीरे फिल्टर करके देखें, तो एक अनुमान लगाया जा सकता है कि भविष्य में हमारे संभावित करदाता कौन हैं, जो अभी तक जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं किए गए हैं. बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी) दुकानों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिनकी रोजाना बिक्री लाखों में है, लेकिन वे रसीद नहीं दे हैं और नकद में कारोबार कर रहे हैं, ऐसे बी2सी व्यवसाय चिंता का विषय बना हुआ है.

Also Read: बजट 2023: आयकर की सीमा में छूट और जीएसटी में सुधार की जरूरत, आमलोगों ने बतायी अपनी जरूरत
सीबीआईसी कर रहा पहचान

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं, जिन्हें सीबीआईसी द्वारा चिह्नित करना अभी बाकी है. ऐसे क्षेत्र में जो व्यापारी हैं और नकदी सामान बेचकर रसीद नहीं देते हैं. इस कारण जीएसटी का नुकान हो रहा है. हमें उनसे चर्चा करनी होगी. हम इस व्यवहार को कैसे बदल सकते हैं, इस पर भी मंथन चल रहा है. इसे बदलने की जरूरत है, क्योंकि यह देश और समाज के हित में नहीं है. चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें, हम कर योग्य गतिविधियों पर विचार कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें