Flipkart Fined: घटिया प्रेशर कुकर बेचने पर फ्लिपकार्ट पर लगा जुर्माना, ग्राहकों को रिफंड भी देना होगा
CCPA के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अपने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले ऐसे प्रेशर कुकरों को बेचकर कुल 1,84,263 रुपये कमाये हैं.
Flipkart Fined : फ्लिपकार्ट पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ई-कॉमर्स कंपनी पर यह जुर्माना अपने प्लैटफॉर्म पर घटिया क्वालिटी के घरेलू प्रेशर कुकर की बिक्री को इजाजत देने की वजह से लगाया गया है. CCPA के अनुसार, फ्लिपकार्ट ने अपने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले ऐसे प्रेशर कुकरों को बेचकर कुल 1,84,263 रुपये कमाये हैं.
फ्लिपकार्ट को लगा बड़ा झटका
सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा कि ई-कॉमर्स कंपनी पर अपने मंच पर खराब गुणवत्ता के प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने और उपभोक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन करने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. खरे ने कहा कि फ्लिपकार्ट को अपने मंच पर बेचे गए सभी 598 प्रेशर कुकर के खरीदारों को इस बारे में सूचित करने, खराब प्रेशर कुकर वापस मंगाने और उपभोक्ताओं का पैसा लौटाने का निर्देश दिया गया है. वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट को इसके अलावा, 45 दिन के भीतर अनुपालन रिपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा गया है.
Also Read: Flipkart ने मिलाया Pocket FM से हाथ, पेश करेगी AudioBooks
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.