वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य निर्धारित करेगी सरकार, जल्द होगी गुप्त बैठक
बजट के स्तर से राष्ट्रीय आय में गिरावट के बावजूद केंद्र को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 6.4 फीसदी के FY23 राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद है.
Fiscal Deficit: बजट के स्तर से राष्ट्रीय आय में गिरावट के बावजूद केंद्र को सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 6.4 फीसदी के FY23 राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि वास्तविक FY23 राजकोषीय घाटा निरपेक्ष रूप से संशोधित अनुमान (RE) 17.55 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम होने की उम्मीद है.
मई के अंत में जारी की जाएगी राजकोषीय घाटा
जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 के लिए नॉमिनल जीडीपी को दूसरे अग्रिम अनुमान में मामूली रूप से संशोधित किया गया था. हालांकि, अब यह समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि निरपेक्ष रूप से राजकोषीय घाटा भी RE से थोड़ा कम हो सकता है. FY23 के लिए राजकोषीय घाटे की संख्या औपचारिक रूप से मई के अंत में सरकार द्वारा जारी की जाएगी. इसको लेकर सरकार की ओर से जल्द बैठक किए जाने की संभावना है.
वित्त वर्ष 23 में शुद्ध कर संग्रह संशोधित अनुमान से थोड़ा अधिक होने की संभावना
28 फरवरी को जारी FY23 के लिए दूसरा अग्रिम अनुमान 272 लाख करोड़ रुपये पर नाममात्र सकल घरेलू उत्पाद, बजट 273.1 लाख करोड़ रुपये से कम है. पूरे साल (FY23) की जीडीपी का अनंतिम अनुमान 31 मई को घोषित किया जाएगा. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 23 में केंद्र का शुद्ध कर संग्रह संशोधित अनुमान से थोड़ा अधिक हो सकता है, जबकि व्यय आरई की तुलना में मामूली कम होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.