23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘यूपीए सरकार के दौरान बीएसएनएल को दुधारू गाय समझकर किया गया अत्याचार’

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने रुग्ण कंपनी बीएसएनएल के उद्धार के लिए दो पैकेज घोषित किये जिससे यह परिचालन लाभ की स्थिति में आ गयी है. जानें संसद में क्या दिया गया जवाब.

बीएसएनएल को लेकर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को संसद में पूर्व यूपीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि पूर्ववती यूपीए सरकार के कार्यकाल में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को दुधारू गाय मानते हुए इस पर अत्याचार किया गया जिससे इसकी स्थिति खराब होती चली गयी.

2004 तक बीएसएनएल एक स्वस्थ कंपनी थी

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2004 तक बीएसएनएल एक स्वस्थ कंपनी थी और बहुत अच्छा काम रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि लेकिन 2004 से 2014 के बीच कंपनी को दुधारू गाय मानते हुए इस पर अत्याचार किया गया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में सुनियोजित तरीके से कंपनी की स्थिति खराब कर दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के साथ खराब व्यवहार किया गया.

बीएसएनएल के उद्धार के लिए दो पैकेज घोषित किये

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने रुग्ण कंपनी बीएसएनएल के उद्धार के लिए दो पैकेज घोषित किये जिससे यह परिचालन लाभ की स्थिति में आ गयी है. उन्होंने कहा कि भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लि. (बीबीएनएल) का फाइबर नेटवर्क बीएसएनएल को सौंप दिया गया है और एकीकृत नेटवर्क के तहत हर महीने औसतन एक लाख घरों को इस नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.

Also Read: संसद में उठा बिहार में जहरीली शराब से मौत का मुद्दा, बीजेपी सांसद ने की बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग
प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब

वैष्णव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीबीएनएल के पास 6.5 लाख किलोमीटर फाइबर का नेटवर्क था जबकि बीएसएनएल के पास 8.5 लाख किलोमीटर फाइबर का नेटवर्क था. दोनों के विलय के बाद 15 लाख किलोमीटर लंबा एकीकृत नेटवर्क बन गया है.

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एकीकृत नेटवर्क के तहत हर महीने करीब एक लाख घरों को इस नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है जहां डेटा की औसत खपत 120 जीबी प्रति माह है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क के विस्तार से अन्य फायदों के अलावा वहां की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें