12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : कोविड-19 के मरीजों के इलाज की खातिर राज्य सरकारों को कोविड कोच केयर मुहैया कराएगा रेलवे, ताकि…

Indian Railways News : भारतीय रेलवे (Indian Railways) के चेयरमैन वीके यादव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर कोविड-19 मरीजों के लिए इलाज के लिए बिस्तरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकारें चाहें, तो भारतीय रेलवे के कोविड कोच केयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं, वह कोविड कोच केयर है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कोई भी राज्य सरकार को बेड की कमी पड़ती है, तो हम सप्लीमेंट के तौर पर उपलब्ध कराएंगे.

Indian Railways News : भारतीय रेलवे (Indian Railways) के चेयरमैन वीके यादव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अगर कोविड-19 मरीजों के लिए इलाज के लिए बिस्तरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकारें चाहें, तो भारतीय रेलवे के कोविड कोच केयर का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं, वह कोविड कोच केयर है. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कोई भी राज्य सरकार को बेड की कमी पड़ती है, तो हम सप्लीमेंट के तौर पर उपलब्ध कराएंगे.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन यादव ने मीडिया के लोगों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड कोच केयर बनाने का फैसला किया गया और हमने करीब 5,231 कोचों को कोविड कोच केयर के रूप में तब्दील किया. यह एक नयी पहल है और पूरे विश्व में यह एक नयी पहल है. यदि कोई राज्य सरकारें चाहेंगी, तो उन्हें कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए इन कोविड कोच केयर को उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके पहले उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है. ये जो वैश्विक महामारी के दौर में भारत सरकार और राज्य सरकारें समन्वय बनाकर काम कर रही है. भारतीय आज तक हमने 4450 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी है, जिसमें आज तक करीब 60 लाख यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. 26 मई तक हम प्रतिदिन 250 ट्रेन चला रहे थे. इसके बाद ट्रेनों की संख्या काफी घट गयी है.

उन्होंने कहा कि हमने राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों से एक जून को एक अनुरोध किया था कि वे हमें सारे रिक्वायरमेंट बता दें, उसे हम 24 घंटे के अंदर पूरा करेंगे. 3 तीन जून को रेलवे को राज्य सरकारों की ओर से 171 ट्रेनों की मांग की गयी थी और 4 जून से लेकर 14 जून तक हम 222 ट्रेनों को चला चुके हैं. राज्य सरकारों की ओर से जितनी ट्रेनों की मांग की गयी थी, उससे ज्यादा ट्रेनों को हम चला चुके हैं. हमने उस समय उनसे यह कहा था कि आपकी ओर से जो भी अतिरिक्त रिक्वायरमेंट की जाएगी, हम उसे पूरा करेंगे. रेलवे से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अब हमने कल 14 जून को राज्य सरकारों को पत्र लिखकर रिक्वेस्ट किया है कि आने वाले दिनों में उनकी जो भी रिक्वायरमेंट है, हम उसे 24 घंटे में पूरा करेंगे. राज्य सरकारों के समन्वय से देश के तमाम हिस्सों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं. बाकी के जो प्रवासी मजदूर बचे हुए हैं, उन्हें भी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके पहले उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र की ओर से दिल्ली सरकार को करीब 500 कोच उपलब्ध करा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई को उन्होंने बताया कि भारत सरकार दिल्ली सरकार को 500 कोच उपलब्ध करा रही है, ये कोच अलग-अलग स्टेशन पर होंगे. इनमें से 50 कोच पहले से ही शकूरबस्ती में लगा दिए गए हैं. 170-180 कोच आनंद विहार में रहेंगे और बाकी के किसी तीसरे स्टेशन पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि कल तक 250 कोच अपनी जगह पर होंगे. बाकी के 250 कोच दिल्ली सरकार और रेलवे संयुक्त रूप से सर्वे करके जहां-जहां रखना होगा, उसको जल्दी से चिह्नित करके और रख दिया जाएगा.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें