20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर बदलना है बेहद आसान, ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रॉसेस यहां जानें

आधार कार्ड में मोबाईल नंबर, पता और नाम बदलने की प्रक्रिया के बारे में यहां जानें. यह बेहद आसान है. घर बैठे आप ऑनलाइन इस काम को कर सकते हैं. अगर टेक फ्रेंडली नहीं हैं, तो आधार एनरॉलमेंट सेंटर चले जायें...

UIDAI Updates: सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का आपके मोबाइल फोन से लिंक होना बेहद जरूरी है. अगर मोबाइल फोन का नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आप सरकारी योजना से वंचित रह जायेंगे. कई बार फोन नंबर बदल लेते हैं, तो उसे आधार से लिंक (Aadhaar Card-Mobile Linking) करने के लिए परेशान रहते हैं.

हालांकि, आधार कार्ड में नाम, फोन नंबर या एड्रेस बदलना बहुत आसान है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बदल सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन बदलना चाहेंगे, तो मिनटों में आपका काम हो जायेगा. यूनिक आईडेंटिफिकेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर जाकर आप बदलाव बहुत आसानी से कर लेंगे.

आधार में ऐसे बदलें नाम, पता या फोन नंबर

How To Change Name, Mobile Number or Address in Aadhaar Card: आइए, हम आपको बताते हैं कि आधार कार्ड (Aadhaar Card) में नाम, मोबाइल नंबर या एड्रेस बदलने के लिए आपको क्या करना होगा.

  • सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक पोर्टल https://ask.uidai.gov.in/ को ओपेन करें.

  • मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करें.

  • जो डिटेल मांगा जा रहा है, उसे भरें.

  • पूरा डिटेल भरने के बाद अब Send OTP पर क्लिक करें.

  • आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) आ जायेगा.

  • इस OTP को दायीं ओर दिये गये बॉक्स में लिखें और सबमिट OTP पर क्लिक कर दें.

  • अब आप अगले पेज पर जायें. यहां आधार सर्विसेज न्यू एनरॉलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प दिखेगा. यहां अपडेट आधार (Update Aadhaar) पर क्लिक करें.

  • अगली स्क्रीन पर आपको नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और आप क्या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे ऑप्‍शन नजर आयेंगे.

  • यहां आपको कई अनिवार्य विकल्प मिलेंगे, जिसे आपको भरना है. ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर का चयन करें.

  • अगले पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha टाइप करने के लिए कहा जायेगा. जो भी जानकारी मांगी जा रही है, सभी भरें.

  • अब Send OTP पर क्लिक कर दें.

  • आपके मोबाइल पर जो OTP आया है, अब उसको डालें और वेरिफाई करें.

  • अब सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें.

  • सभी डिटेल्स को आखिरी बार फिर से चेक कर लें.

  • सारा डिटेल अगर ठीक है, तो अब आप सबमिट बटन दबा दें.

  • अब आपको अप्वाइंटमेंट ID के साथ सक्सेस स्क्रीन मिलेगा.

  • यहां Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करें और आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर स्लॉट बुक कर लें.

ऑफलाइन बदलाव करना है, तो ये कदम उठाने होंगे

  • आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrolment) या अपडेट सेंटर पर जायें.

  • यहां आप आधार अपडेट फॉर्म (Aadhaar Update Form) को भरें.

  • फॉर्म पर अपना वर्तमान मोबाइल फोन नंबर लिखें.

  • आधार एनरॉलमेंट केंद्र पर मौजूद प्रतिनिधि आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करेगा.

  • आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर करने के बाद यहां से आपको एक पावती रसीद (Acknowledgement Receipt) मिलेगा. इस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.

  • आपको इस सेवा के लिए 25 रुपये देने होंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें