23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flight Ticket: भारत की सबसे सस्ती फ्लाइट! केवल 150 रुपये में करें हवाई यात्रा, जानें कहां इतना सस्ता हुआ टिकट

Flight Ticket: आज करोड़ों भारतीयों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने से कम नहीं है. इसका कारण है महंगा हवाई किराया. यात्रियों की अक्सर शिकायत रहती है कि त्योहारों, वीकेंड या छुट्टियों के सीजन में हवाई किराया आसमान में पहुंच जाता है. हालांकि, आज हम आपको ऐसे फ्लाईट टिकट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसका किराया हजार रुपये से कम है.

Flight Ticket: देश में हवाई अड्डों का एक नया चैनल बन रहा है. कई छोटे-छोटे शहरों को भी हवाई सेवा से सरकार के द्वारा जोड़ा जा रहा है. फिर भी, आज करोड़ों भारतीयों के लिए हवाई यात्रा करना एक सपने से कम नहीं है. इसका कारण है महंगा हवाई किराया. यात्रियों की अक्सर शिकायत रहती है कि त्योहारों, वीकेंड या छुट्टियों के सीजन में हवाई किराया आसमान में पहुंच जाता है. हवाई किराया को कम करने की कोशिश सरकार के तरफ से भी की जा रही है. हालांकि, इसका ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन आज हम आपको देश के सबसे सस्ते हवाई किराया के बारे में जानकारी दे रे हैं. जहां आप केवल 150 रुपये मूल किराया देकर यात्रा कर सकते हैं. ये रुट असम के लीलाबाड़ी से तेजपुर का है. दोनों शहरों के बीच का हवाई यात्रा करीब 50 मिनट का है.

कौन कंपनी देती है सस्ती सेवा

सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है. ये सभी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत परिचालित होते हैं. यह एयरलाइन परिचालकों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करता है. यात्रा पोर्टल ‘इक्सिगो’ के एक विश्लेषण के अनुसार, कम से कम 22 मार्ग हैं जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है. असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम 150 रुपये है. इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) करती है. टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है. मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है. अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं.

कई मार्गों पर है हजार से कम किराया

विश्लेषण के अनुसार, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं. गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है. इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों के लिए, हवाई किराया 500 रुपये है. बेंगलुरु-सलेम उड़ान के मामले में, मूल टिकट किराया 525 रुपये है. विश्लेषण के अनुसार, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए मूल हवाई किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग के लिए यह 954 रुपये है. उद्योग के एक अधिकारी ने कहा कि ये उन मार्गों में से हैं जहां मांग कम है और अन्य परिवहन माध्यमों से इन जगहों पर पांच घंटे से अधिक समय में पहुंचा जा सकता है.

Also Read: Gautam Adani का मास्टरस्ट्रोक! ‘ग्राइंडिंग’ यूनिट का करेंगे अधिग्रहण, करोड़ों में हुई डील

क्यों लगता है इतना कम किराया

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अनुसार, 31 मार्च, 2024 तक क्षेत्रीय संपर्क योजना यानी उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 559 मार्गों को चिन्हित किया गया है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और हवाईअड्डा परिचालक क्षेत्रीय उड़ान सेवा के तहत उड़ानों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन देते हैं. अन्य बातों के अलावा, इन उड़ानों के लिए कोई ‘लैंडिंग’ या ‘पार्किंग’ शुल्क नहीं है. नागर विमानन मंत्रालय ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना को प्रोत्साहित करने तथा हवाई यात्रा को और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान सेवा शुरू की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें