Cheapest Countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप

Cheapest Countries To Travel Where Indian Can Feel Rich - इन देशों में रहना, खाना-पीना, ट्रांसपोर्ट, होटल और अन्य गतिविधियों में लगनेवाला खर्च कम होता है. अब नया साल आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से टिकट की बुकिंग करा लें.

By Rajeev Kumar | December 24, 2022 6:30 PM
undefined
Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 7

Best International New Year Destinations On Budget : नये साल पर अगर आप भारत से बाहर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और बजट थोड़ा टाइट है, तो हम आपको बताते हैं ऐसे डेस्टिनेशंस के बारे में जहां भारतीय मुद्रा की कीमत है बहुत ज्यादा है. इन देशों में रहना, खाना-पीना, ट्रांसपोर्ट, होटल और अन्य गतिविधियों में लगनेवाला खर्च कम होता है. अब नया साल आने में ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में अगर आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो अभी से टिकट की बुकिंग करा लें. अगर आप भी बजट में फॉरेन ट्रिप करना चाहते हैं, तो हम आपको भारत से बाहर घूमने की सस्ती जगहों के बारे में बताते हैं.

Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 8

Paraguay (1 INR = 88.46 Guarani)

पराग्वे दुनिया के सबसे सस्ते देशों में शामिल हैं. पराग्वे की मुद्रा परागुआयान गुआरानी (Paraguay Guarani) है, जो भारतीय मुद्रा रुपये की तुलना में कमजोर है. इसका मतलब यह है कि इस देश में रहना, खाना-पीना, ट्रांसपोर्ट, होटल और दूसरी चीजों में लगनेवाला खर्च कम होता है. अगर आप एक कम खर्चीली विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो पराग्वे की विदेश यात्रा एक बेहतर विकल्प हो सकता है. पराग्वे की मुद्रा परागुआयान गुआरानी भारतीय मुद्रा एक रुपये के सामने 88.46 है.

Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 9

Cambodia (1 INR = 49.82 Riel)

नये साल पर घूमने-फिरने के लिए कंबोडिया भी सस्ता और बढ़िया डेस्टिनेशन है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंबोडिया में घूमने की कई सारी जगहें हैं. इस देश में रहना, खाना-पीना, ट्रांसपोर्ट, होटल और दूसरी चीजों में लगनेवाला खर्च कम होता है. अगर आप न्यू ईयर 2023 में विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो कंबोडिया की यात्रा आप कर सकते हैं. कंबोडियाई करेंसी (Cambodian Riel) की कीमत भारतीय मुद्रा रुपये की तुलना में काफी कम है.

Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 10

Vietnam (1 INR = 285.52 Dong)

नया साल वियतनाम में मनाना एक यादगार अनुभव साबित हो सकता है. यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं. यह दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है, जहां भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत बहुत अधिक है. इससे यह देश भारतीय पर्यटकों के लिए सस्ता साबित होता है. वियतनाम में खाना, ठहरना और यातायात एक सीमित बजट में हो जाता है. वियतनाम में घूमने की जगहों में हो ची मिन्ह सिटी, फु क्वोक, दानंग, होई एन, हालोंग बे, डा नांग आदि शामिल हैं.

Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 11

Mongolia (1 INR = 41.5 Tugrik)

मंगोलिया की मुद्रा भारतीय मुद्रा की तुलना में सस्ती है. यह देश चीन और रूस जैसे दिग्गज पड़ोसियों से घिरा हुआ है. ड्रिंक करने के शौकीनों के लिए बता दें कि यहां कई तरह की शराब बहुत सस्ती मिलती है. मंगोलिया में पारंपरिक रूप से घोड़े की सफारी शानदार एहसास होता है. मंगोलिया में यात्रा और खरीदारी सस्ती है. ऐसे में अगर आप किसी विदेश दौरे पर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो मंगोलिया आपके लिए एक बजट फ्रेंडली बेहतर डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.

Cheapest countries: नये साल पर विदेश घूमने का है प्लान, तो इन देशों में जरूर जाएं, अमीर महसूस करेंगे आप 12

Nepal (1 INR = 1.60 Nepalese Rupee)

नेपाल की मुद्रा की तुलना में भारतीय मुद्रा मजबूत है. यह भारत का पड़ोसी देश होने के साथ ही एक अच्छा मित्र भी है. ऐसे में नेपाल की यात्रा करना अपने घर जैसे माहौल की फीलिंग देता है. नेपाल में कई आकर्षक पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां आप कम कीमत पर घूम सकते हैं. पशुपतिनाथ मंदिर, बुद्ध मंदिर, सिंबुनाथ मंदिर आदि यहां के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं. यहां चीजें भारत की तुलना में सस्ती मिल जाती हैं, ऐसे में आप खरीदारी का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version