LIC Pension Plan: अब 60 नहीं, 40 की उम्र से ही ले सकते है पेंशन का लाभ, जानें Saral Pension Plan के बारे में

LIC Pension Plan, Saral Pension Plan Details: आमतौर पर पेंशन का लाभ 60 साल के बाद ही दिया जाता है. लेकिन, एलआईसी ने एक ऐसी पॉलिसी लांच की है जहां आप 40 वर्ष के बाद ही पेंशन का लाभ ले सकते है. दरअसल, यह लाभ एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2021 1:16 PM

LIC Pension Plan, Saral Pension Plan Details: आमतौर पर पेंशन का लाभ 60 साल के बाद ही दिया जाता है. लेकिन, एलआईसी ने एक ऐसी पॉलिसी लांच की है जहां आप 40 वर्ष के बाद ही पेंशन का लाभ ले सकते है. दरअसल, यह लाभ एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम में मिल रही है.

हालांकि, इस पॉलिसी में ऐसे लोग ही इंवेस्ट कर पाएंगे जिनके पास एकमुश्त जमा करने लायक पैसे हो. कोरोना काल में कई माताओं या बहनों के सुहाग उजड़ गए ऐसे में जिनके पति ने कहीं इंवेस्ट किया हो या उनकी कोई जमापूंजी आपको एकमुश्त मिली हो तो आप इस प्लान में इंवेस्ट कर सकती हैं. यह आपको जबतक जीवित हैं लाभ पहुंचाएगा. यह बाकी सेविंग्स से सुरक्षित भी है साथ ही साथ लाभकारी भी.

क्या-क्या खास है सरल पेंशन पॉलिसी में

  • सबसे बड़ी खासियत यह होती है पेंशन स्कीम्स की कि इसका लाभ जबतक जीवित हैं तब तक मिलता है.

  • 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस सिंगल लाइफ के साथ पहली लाइफ एन्युटी मिलती है.

  • इस पॉलिसी में आप 40 से 80 साल की उम्र तक कभी भी एकमुश्त पैसे जमा करें और चाहें तो हर महीने, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या सालाना रूप से पेंशन का लाभ उठाएं.

  • पेंशनधारी को जीवित रहने तक पैसे मिलेंगे फिर उनके मरने के बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम दे दिया जाएगा.

Also Read: 110 तक बिकने वाला Petrol कभी 72 पैसे का भी था, ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा को याद कराए अच्छे पुराने दिन

  • आसान शब्दों में समझे तो पति हो या पत्नी जो भी ज्यादा दिन तक जीवित रहेगा उसे तब तक पैसे मिलेंगे फिर दोनों के नहीं रहने के बाद नॉमिनी को एलआईसी की ओर से बेस प्रीमियम अमाउंट दे दिया जाएगा.

  • उदहारण के तौर पर यदि आप भी 40 साल के उम्र में 10 लाख रूपये एकमुश्त जमा कर रहे हैं तो सालाना आप 50250 रुपये के हकदार होंगे और यह सिलसिला आपके जीवीत रहने तक चलेगा.

  • बड़ी बात यह है कि यदि आप बहुत इमरजेंसी में ये जमा पैसे निकालना चाहते हैं तो इसका भी प्रावधान है. लेकिन, इसके लिए एलआईसी आपके कुल पैसों में से 5 प्रतिशत काट लेगा.

  • इस प्लॉन का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी अपने नजदीकि एलआईसी ऑफिस जाकर ले सकते हैं.

Also Read: LIC की Jeevan Arogya Policy, कोरोना समेत इन बीमारियों से आपका ही नहीं सास-ससुर तक का भी करती है रिस्क कवर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version