19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Check EPF Account : घर बैठे EPF अकाउंट का बैलेंस कर सकते हैं चेक, जान लें आसान तरीका

How to Check EPF Account : कई बार पीएफ बैलेंस (PF Balance) और स्टेटमेंट चेक (PF Statement) करने में लोगों को काफी परेशानी होती है. अब ऐसा नहीं होगा. मिनटों में यह काम आप कर पायेंगे. आइए, जानें कैसे...

Check EPF Account: संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के वेतन का एक हिस्सा कटकर हर महीने प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) में जमा होता है. जितना कर्मचारी के वेतन से कटता है, उतना ही हिस्सा कंपनी की ओर से भी उसके ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) में जमा किया जाता है. इस तरह हर कर्मचारी के ईपीएफ (EPFO) अकाउंट में लंबे समय में एक बड़ी रकम जमा हो जाती है. चूंकि, पीएफ के पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, इसलिए एक समय के बाद साल-दर-साल लोगों की पूंजी बढ़ती चली जाती है.

बुढ़ापे को सुरक्षित करता है EPFO

रिटायरमेंट के समय लोगों को मिलने वाला यह पैसा उसके बुढ़ापे को सुरक्षित करता है. इस खाते में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की ओर से ब्याज की रकम भी डाली जाती है.

पीएफ अकाउंट में जमा सही रकम की लें जानकारी

इसलिए लोगों को अपने पीएफ अकाउंट में जमा सही रकम के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती. हर इंसान की जिंदगी की यह सबसे बड़ी कमाई होती है. जब वह रिटायर होता है, तब एकमुश्त उसे यह पूरा पैसा मिलता है. वेतन से कटकर पैसा सीधे ईपीएफओ में जमा हो जाता है. अगर आपको मालूम करना है कि आपके पीएफ अकाउंट में अब तक कितने पैसे जमा हुए हैं, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Also Read: EPFO Latest News: मोदी सरकार ने 24.07 करोड़ लोगों के खाते में ट्रांसफर किये पैसे, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
घर बैठे पीएफ बैलेंस का पता कर लें

आज हम आपको बताते हैं कि आप अपना पीएफ बैलेंस (How to Check PF Balance) या पीएफ स्टेटमेंट (How to Check PF Statement) कैसे चेक कर सकते हैं. आपके पास वक्त है, तो आप अपने शहर में स्थित ईपीएफओ ऑफिस (EPFO Office) में जाकर बैलेंस का पता कर सकते हैं. लेकिन, सबके लिए यह मुमकिन नहीं होता. सो, आसान तरीका है कि आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे पीएफ बैलेंस का पता कर लें. जानें, वो कौन से तरीके हैं, जिससे आप आसानी से अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस (How to Check Account Balance) का पता कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल करते ही पीएफ बैलेंस पता चलेगा

मिस्ड कॉल के जरिये पीएफ बैलेंस की जानकारी लेना बेहद आसान है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से एक मिस्ड कॉल (PF Balance By Missed Call) करना होगा. मिस्ड कॉल करने पर पीएफ बैलेंस का पता चल जायेगा. मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक (PF Balance Check) करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है.

एसएमएस से जानें पीएफ बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जिन लोगों के अकाउंट हैं, वे एसएमएस (SMS) के जरिये भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से EPFOHO UAN LAN टाइप करें और 7738299899 (इस नंबर) पर भेज दें. इसमें UAN की जगह आपको अपना यूएएन नंबर टाइप करना है.

Umang App भी है मददगार

उमंग ऐप (Umang App) की मदद से भी आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. ये प्रॉसेस थोड़ा लंबा है. इसके लिए आपको सबसे पहले उमंग ऐप (Umang App) में लॉगिन करना होगा. इसके बाद EPFO सेक्शन में जाएं. इसके बाद, Employee Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करें. इतना करने के बाद आप सेलेक्ट पासबुक (Select Passbook) देखने के लिए यूएएन (UAN No.) के साथ लॉगिन करना होगा.

ऑनलाइन बैलेंस चेक करें

ऑनलाइन भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जायें. ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर लॉगिन करें. ऑनलाइन बैलेंस चेज करनेके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं-

  • ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in को खोलें.

  • ऊपर में सर्विस (Service) के ऑप्शन में जाकर फॉर एम्प्लॉई (For Employee) पर क्लिक करें.

  • सर्विसेज के तहत मेंबर पासबुक (Member Passbook) का विकल्प चुनें.

  • जैसे ही आप मेंबर पासबुक पर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा. अगर एम्प्लॉयर (Employer) ने यूएएन एक्टिवेट (UAN Activate) कर दिया है, तो ईपीएफओ (EPFO) सदस्य ईपीएफ पासबुक (EPF Passbook) एक्सेस कर सकते हैं.

  • पासबुक में आपके खाते में हुए सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी आप देख सकेंगे. यह भी पता चल जायेगा कि आपकी जमा रकम पर कितना ब्याज मिला है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें