Bank Holidays: इन राज्यों में छठ को लेकर बैंक बंद, नवंबर में 10 दिन रहेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays in November 2022: छठ का सांध्य अर्घ्य 30 अक्‍टूबर यानी रविवार को है, इस दिन बैंक में साप्ताहिक छुट्टी रहेगी. उसके अगले दिन बिहार-झारखंड में छठ की छुट्टी रहेगी और बैंक भी बंद रहेंगे. यहां देखें नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

By Amitabh Kumar | October 28, 2022 12:40 PM

Bank Holidays in October/November 2022: आज से छठ महापर्व की शुरूआत हो गयी है. बिहार और झारखंड में यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और कई संस्‍थानों में छुट्टी घोषित कर दी जाती है. बिहार-झारखंड सहित दुनियाभर में चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर यानी आज से हो चुकी है. सांध्य अर्घ्य 30 अक्‍टूबर यानी रविवार को है, वैसे में बैंक में साप्ताहिक छुट्टी रहती है. उसके अगले दिन बिहार-झारखंड में छठ की छुट्टी रहेगी और बैंक भी बंद रहेंगे.

Bank Holidays in October: बैंकों की छुट्टियों पर नजर डाल लें

-30 अक्टूबर को रविवार है. इस दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

-31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

Bank Holidays in Novembe

-कन्नड़ राज्योत्सव/कुट की वजह से बेंगलूरु और इंफाल में 1 नवंबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी.

-6 तारीख को रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

-8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल है. इस दिन पटना, बेंगलूरु, गंगटोक, अगरतला, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, इंफाल, कोचि, शिलांग और पणजी छोड़ अन्य जगहों पर बैंकों में अवकाश रहेगा.

-कनकदासा जयंती और वांग्ला फेस्टिवल के कारण 11 नवंबर को शिलांग और बेंगलूरु के बैंकों में अवकाश रहेगा.

Also Read: 50 रुपये में मिलेगा रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट? जानें कांग्रेस के दावे का क्या है सच

-12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार है. इस दिन बैंक बंद रहेंगे.

-13 नवंबर को रविवार की छुट्टी होगी.

– 20 नवंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.

-23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

-26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

-27 नवंबर को रविवार है.

नोट: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी बैंकों की छुट्टियों को लेकर लिस्ट जारी कर दी है. यहां बता दें, रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों के लिए जो छुट्टियों की लिस्ट जारी हुई है वो सभी जगहों के लिए नहीं है. इसमें कई छुट्टियां ऐसी है जो सिर्फ स्थान विशेष के लिए है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version