Indian Railway: छठ में आपको अपनों के पास पहुंचाएगा रेलवे, 9 से चलेगी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल
Chhath Special Train/ IRCTC: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 08622/08621 हटिया-पटना-हटिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नौ नवंबर से चलाने का निर्णय लिया है. हटिया-पटना ट्रेन (08622) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.
Chhath Special Train/ IRCTC: दीवाली की सुबह से ही छठ महापर्व की गहमागहमी शुरू हो गयी. गांव-घर में छठ का अनुष्ठान करनेवाले लोगों की भीड़ शुक्रवार से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड पर भी नजर आने लगी है. रांची रेलवे स्टेशन से पटना, गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर जानेवाली ट्रेनों में यह अच्छी-खासी भीड़ नजर आयी. भीड़ के कारण कई यात्रियों का टिकट भी कंर्फम नहीं हो पाया.
इस कारण से लोग वैकल्पिक साधनों से अपने घर रवाना हुए. वहीं कई लोग ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बस और निजी वाहनों के सहारे अपने गांव रवाना हुए. संभावना जातायी जा रही है कि शनिवार को भी बिहार जानेवाली ट्रेनों में भी अत्यधिक भीड़ रहेगी. इसे देखते हुए रेलवे की ओर से रांची से गोड्डा जानेवाली ट्रेन के स्लीपर क्लास में दो अतिरिक्त बोगी लगायी जायेगी.
नौ से चलेगी हटिया-पटना त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 08622/08621 हटिया-पटना-हटिया त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन नौ नवंबर से चलाने का निर्णय लिया है. हटिया-पटना ट्रेन (08622) प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को हटिया से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन हटिया से रात 10:10 बजे खुलेगी और रात 10:25 बजे रांची पहुंचे.
यहां से रात 10:35 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी,धनबाद, जसीडीह, क्यूल होते हुए अगले दिन के 1:15 बजे पटना पहुंचेगी. 10 नवंबर से ट्रेन संख्या 08621 पटना से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार दोपहर 3:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 04:25 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से ट्रेन 04:35 बजे प्रस्थान करेगी व पांच बजे हटिया पहुंचेगी.
बलिया-सिकंदराबाद छठ फेस्टिवल ट्रेन कल से: ट्रेन संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-बलिया-सिकंदराबाद छठ फेस्टिवल ट्रेन सात से चलेग. यह पूर्णत: आरक्षित ट्रेन है. ट्रेन सिकंदरबाद से रात 11:35 बजे प्रस्थान करेगी. रायपुर, बिलासपुर, राउरकेला होते हुए अगली रात में 10:30 हटिया पहुंचेगी और 10:45 बजे रांची पहुंचेगी व प्रस्थान 11:00 बजे होगा.
मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, पटना अगले दिन 11:45 बजे पहुंचेगी. उसी तरह ट्रेन संख्या 07052 बलिया-सिकंदरबाद छठ फेस्टिवल 10 बुधवार को बलिया से 02:10 बजे प्रस्थान करेगी, पटना आगमन 07:00 बजे व प्रस्थान 07:10 बजे, रांची आगमन रात 8:55 बजे व प्रस्थान रात 9:10 बजे, हटिया आगमन रात 9:20 बजे प्रस्थान 9:25 बजे होगा. यहां से यह ट्रेन गंतव्य स्टेशन पर रुकते हुए गुरुवार की शाम 7:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.