Loading election data...

Aadhar Card: बच्चों के आधार में दो बार अपडेट जरूरी, अगर अबतक नहीं किया तो जान लें ये जरूरी बात

Aadhar Card: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या कोई सरकारी काम करना हो, उसमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. यह इतना जरूरी है इसीलिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बच्चों के भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 2:11 PM

Aadhar Card: आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या कोई सरकारी काम करना हो, उसमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. यह इतना जरूरी है इसीलिए भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) बच्चों के भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा देती है. जी हां, एक दिन के लवजात ले कर सभी उम्र के लोगों के लिए आधार आज की एक बहुत जरूरी दस्तावेज हो गया है.

कैसे बनाएं बच्चों का आधार: नवजात बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए, नवजात शिशुओं के उन दस्तावेजों की जरूरत होती है जो अस्पताल की ओर से दिया जाता है. इसके अलावा माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जरूर होना चाहिए. खास बात है कि बच्चों का आधार कार्ड बनवाने में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं होती. 5 साल के बाद कहीं जाकर बच्चों के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की दरकरार होती है.

UIADI ने ट्वीट खुद ट्वीट कर दी थी यह जानकारी: गौरतलब है कि बच्चों के लिए आधार कार्ड को लेकर यूआईएडीआई (UIADI) ने हाल ही में एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. यूआईएडीआई ने अपने ट्वीट में कहा था कि, बच्चों के आधार कार्ड केवल 5 साल तक के लिए वैध रहेगा. इसके बाद बच्चों के लिए नये आधार की जरूरत होगी, जिसमें उनका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य रुप से कराना होगा. इसके बाद बच्चे की उम्र जब 15 साल की हो जाएगी तब एक बार फिर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा.

Also Read: Jharkhand: एकीकृत बिहार के निवासी को झारखंड में मिलेगा आरक्षण! सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

कैसे होगा अपडेट: बच्चों के आधार कार्ड अपडेशन के लिए सबसे पहले आधार सेंटर के लिए अप्‍वाइंटमेंट बुक कराना होगा. और इसके लिए UIDAI की वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर आपक क्लिक करना होगा. इसके बाद Book an appointment पर क्लिक कर दें. . फिर लोकेशन डिटेल्स समेत अन्य जानकारियां भरें. इसेक बाद प्रोसिड टू बुक एन अपाएंटमेंट पर क्लिक कर दे. इससे आपको आधार कार्ड में सुधार कराने का अपएंटमेंट मिल जाएगा.

Also Read: ‘सीएम योगी UP के सबसे सफल मुख्यमंत्री’, यहां जंगलराज से बना कानूनराज, जानें गृहमंत्री अमित शाह ने और क्या कहा

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version