Loading election data...

FDI में सख्त हुआ भारत तो चीन को लग गयी मिर्ची, बौखलाहट में देने लगा नसीहत…

भारत की ओर से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों में बदलाव किये जाने के बाद पड़ोसी देश चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ दिखायी दे रहा है.

By KumarVishwat Sen | April 21, 2020 6:56 PM

नयी दिल्ली : भारत की ओर से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों में बदलाव किये जाने के बाद पड़ोसी देश चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ दिखायी दे रहा है. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि कुछ खास देशों से प्रत्यक्ष विदेश निवेश के लिए भारत के नये नियम डब्ल्यूटीओ के गैर-भेदभाव वाले सिद्धांन्त का उल्लंघन करते हैं और मुक्त व्यापार की सामान्य प्रवृत्ति के खिलाफ हैं.

Also Read: भारत में चुपके से निवेश नहीं कर सकेंगे नेपाल-चीन समेत पड़ोसी देश, अब सरकार से लेनी होगी मंजूरी

अधिकारी ने कहा कि ‘अतिरिक्त बाधाओं’ को लागू करने वाली नयी नीति G20 ग्रुप में निवेश के लिए एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, गैर-भेदभावपूर्ण और पारदर्शी वातावरण के लिए बनी आम सहमति के खिलाफ भी है. केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह कोरोना वायरस महामारी के बाद घरेलू कंपनियों के ‘अवसरवादी अधिग्रहण’ पर अंकुश लगाने के लिए भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों से विदेशी निवेश के लिए सरकारी मंजूरी को अनिवार्य कर दिया.

चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय पक्ष द्वारा विशिष्ट देशों से निवेश के लिए लगायी गयी अतिरिक्त बाधाएं डब्ल्यूटीओ के गैर-भेदभाव वाले सिद्धांत का उल्लंघन करती हैं और उदारीकरण तथा व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की सामान्य प्रवृत्ति के खिलाफ हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version