15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन में थम नहीं रहा अरबपति कार्यकारियों के गायब होने का सिलसिला, एक और सीईओ बाओ फैन लापता

चाइना रेनाइसेंस को वर्ष 2018 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया गया था और उसने सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए हाई प्रोफाइल चीनी स्टार्टअप जैसे इलेक्ट्रिक कार निर्माता एनआईओ आदि में निवेश किया है.

नई दिल्ली/बीजिंग : पड़ोसी देश चीन के अरबपति मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अलीबाबा के सीईओ जैक मा के गायब होने के बाद अब एक और अरबपति सीईओ बाओ फैन गायब बताए जा रहे हैं. अल जजीरा के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के डीलमेकर और चाइना रेनाइसेंस होल्डिंग्स के संस्थापक बाओ फैन गायब बताए जा रहे हैं. चाइना रेनाइसेंस होल्डिंग्स लिमिटेड ने हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में जमा कराए गए अपने दस्तावेज में बताया कि कंपनी बाओ तक पहुंचने में असमर्थ है.

चाइना रेनाइसेंस ने अपने एक बयान में कहा कि बोर्ड को किसी भी जानकारी के बारे में पता नहीं है, जो इस ओर संकेत करे कि बाओ के गायब होने के बाद ग्रुप के व्यवसाय और उसके संचालन से संबंधित है या हो सकती है, जो समान्य रूप से जारी है. अल जजीरा ने चीन स्थित वित्तीय समाचार आउटलेट कैक्सिन का हवाला देते हुए बताया कि बाओ को उनके कार्यालय में भी नहीं देखा गया है और वे करीब दो दिन से गायब हैं.

चीन में गायब होते रहते हैं व्यापारिक अधिकारी

रिपोर्ट के अनुसार, चाइना रेनाइसेंस को वर्ष 2018 में हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराया गया था और उसने सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के लिए हाई प्रोफाइल चीनी स्टार्टअप जैसे इलेक्ट्रिक कार निर्माता एनआईओ आदि में निवेश किया है. चीन में व्यापारिक अधिकारियों का गायब होना असामान्य नहीं हैं, जहां अधिकारियों को संदेह के आधार पर महीने या वर्षों तक बिना किसी जुर्माने या कानून प्रक्रिया के हिरासत में रखा जाता हो.

शेयरों में भारी गिरावट

बाओ फैन के लापता होने से चाइना रेनाइसेंस के शेयरों में गिरावट आ गई है. ग्लोबल न्यूजन की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का शेयर शुक्रवार को सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. रेनाइसेंस के शेयर शुरुआती कारोबार में हांगकांग डॉलर 5 के रिकॉर्ड निचले स्तर परप 50 फीसदी से नीचे था, जिससे उसके मार्केट कैप में कंपनी को 2.8 बिलियन हांगकांग डॉलर यानी 480 अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ. शेयरों ने दिन में बाद में कुछ स्थिरता हासिल की और कारोबार के अंत में 28 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Also Read: जिंदा हैं शी जिनपिंग सरकार की नाराजगी झेल रहे अरबपति उद्योगपति जैक मा, हांगकांग में आये नजर
कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक का गायब होना असामान्य

किंग्स्टन सिक्योरिटीज में अनुसंधान के कार्यकारी निदेशक डिकी वोंग ने कहा कि यदि एक सूचीबद्ध कंपनी स्वेच्छा से खुलासा करती है कि एक वरिष्ठ प्रबंधक या एक प्रमुख शेयरधारक से संपर्क नहीं किया जा सकता है, तो यह वास्तव में असामान्य है, क्योंकि व्यक्ति कुछ के लिए पहुंच से बाहर हो सकता है. उन्होंने कहा कि निवेशकों के लिए यह सबसे बुरा है कि किसी कंपनी का परिचालन जारी रखने की क्षमता क्षीण होती है, इसलिए अनिश्चितता को देखते हुए शेयरों में बिकवाली होना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें