रॉकेट की तेजी से चढ़ा बाजार तो CJI ने सेबी-सैट को किया आगाह, बोले- धैर्य धरे रहें

CJI: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी देखेंगे? मेरा मानना ​​है कि बाजार की तेजी के बीच सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक होगी. ये संस्थान सतर्कता बरतेंगे और सफलताओं का जश्न मनाएंगे, लेकिन यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी नींव स्थिर रहे.

By KumarVishwat Sen | July 4, 2024 4:04 PM

CJI: घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी के बीच भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) को आगाह किया है. उन्होंने इन दोनों विनियामकीय संस्थानों से कहा है कि बाजार में तेजी के बीच संतुलन और धैर्य बनाए रखना जरूरी है.

जीत के बीच हर कोई अपना संतुलन और धैर्य बनाए रखें: CJI

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि बीएसई के 80,000 अंक के आंकड़े को पार करने वाला क्षण बेहद आश्चर्यजनक और उल्लास भरा क्षण है. इस तरह की घटनाएं नियामकीय प्राधिकरणों को यह तय करने की आवश्यकता पर जोर देती है कि जीत के बीच हर कोई अपना संतुलन और धैर्य बनाए रखे. सीजेआई ने बाजार विनियामक सेबी और सैट को शेयर बाजारों में ऑल-टाइम हाई उछाल के बीच सावधानी बरतने की सलाह दी है.

बीएसई सेंसेक्स 80,000 के पार

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मुंबई में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के नए कैंपस का उद्घाटन करते हुए अधिकारियों से सैट की नई पीठें खोलने पर विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने इसके पीछे अधिक मात्रा में लेन-देन तथा नए नियमों के कारण कार्यभार बढ़ने को अहम कारण बताया है. बीएसई के 80,000 अंक का आंकड़ा पार करने को उल्लास से भरा क्षण बताने वाली खबरों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं नियामक प्राधिकरणों के लिए यह तय करने की जरूरत पर जोर देती हैं कि जीत के बीच हर कोई अपना संतुलन और धैर्य बनाए रखे.

बाजार की तेजी में सेबी सैट की बढ़ जाती हैं भूमिकाएं

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि आप शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी देखेंगे? मेरा मानना ​​है कि बाजार की तेजी के बीच सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक होगी. ये संस्थान सतर्कता बरतेंगे और सफलताओं का जश्न मनाएंगे, लेकिन यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी नींव स्थिर रहे. उन्होंने कहा कि सेबी और सैट जैसे अपीलीय मंच के स्थिर तथा पूर्वानुमानित निवेश वातावरण को बढ़ावा देने के पीछे उनका अत्यधिक राष्ट्रीय महत्व हैं.

ये भी पढ़ें: Mazagon Dock के शेयर ने फाड़ दिया बाजार, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार, रिटर्न 115%

वित्तीय क्षेत्र में वक्त पर कार्रवाई और त्रुटियों को सुधारना बेहद जरूरी

सैट के पीठासीन अधिकारी न्यायमूर्ति पी.एस दिनेश कुमार ने कहा कि सैट में 1,028 अपीलें लंबित हैं. 1997 में अपनी स्थापना के बाद से इसने 6,700 से अधिक अपीलों का निपटारा किया है. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि वित्तीय क्षेत्र में समय पर कार्रवाई और त्रुटियों को सुधारना बेहद महत्वपूर्ण है. सीजेआई ने गुरुवार को सैट की नई वेबसाइट की शुरुआत भी की है. इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की ओर से तैयार किया गया है.

ये भी पढ़ें: HDFC Bank Credit Card से ट्रांजेक्शन पर 1 अगस्त से लगेगा चार्ज, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version