त्योहारों में फिर लगी CNG-PNG में आग, दिल्ली में आज तड़के 6 बजे से ही 50 रुपये किलो महंगा हुआ गैस

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2021 12:59 PM

नई दिल्ली : सुरसा के मुंह की तरह लगातार बढ़ती महंगाई देश के आम आदमी की कमर तोड़ रही है. त्योहारी सीजन में पेट्रोल-डीजल के साथ अब सीएनजी-पीएनजी और एलपीजी की कीमतों में भी भारी इजाफा किया जा रहा है.

गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने कई शहरों में सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बुधवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में सीएनजी 50 रुपये किलो महंगा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ा दिया है. कंपनी ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली में 13 अक्टूबर सुबह 6 बजे से सीएनजी की कीमत 49.76 रुपये प्रति किलो होगी. 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं.

सीएनजी के दाम

देश की राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी 65.02 रुपये प्रति किलो, यूपी के कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66.54 रुपये प्रति किलो, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 56.02 रुपये प्रति किलो, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 63.28 रुपये प्रति किलो, हरियाणा के गुड़गांव में 58.20 रुपये प्रति किलो, रेवाड़ी में 58.90 रुपये प्रति किलो, करनाल और कैथल में 57.10 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

Also Read: Bumper offer on LPG cylinders : रसोई गैस के पेमेंट पर जीत सकते हैं 10 हजार रुपये तक का गोल्ड
पीएनजी के दाम

इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया है. 13 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपये प्रति एससीएम होगी. इसके साथ ही, यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 34.86 रुपये प्रति एससीएम, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 38.37 रुपये प्रति एससीएम, हरियाणा के गुड़गांव में 33.31 रुपये प्रति एससीएम, रेवाड़ी और करनाल में 33.92 रुपये प्रति एससीएम पहुंच गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version