Coins Ban in America: अब अमेरिका में नहीं सुनाई देगी सिक्कों की खनक, ट्रम्प ने लिया बड़ा फैसला
Coins Ban in America: ट्रम्प ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिका में सिक्कों के ढलाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है. जिससे अब अमेरिका में सिक्कों की खनक सुनाई नहीं देगी.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Donald-Trump-2-1024x683.jpg)
Coins Ban in America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के बजट से ‘फिजूलखर्ची’ खत्म करने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नए पेनी (1 सेंट) सिक्कों की ढलाई पर रोक लगाने का आदेश दिया है. ट्रंप ने कहा कि एक पेनी को ढालने की लागत असल में 2 सेंट से ज्यादा होती है, जो सरकार के लिए नुकसानदायक है.
ट्रंप का सोशल मीडिया पर बयान
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “कई सालों से अमेरिका बेकार में पेनी सिक्कों की मिंटिंग कर रहा है, जो हमें लागत से ज्यादा महंगा पड़ता है. यह बहुत फिजूलखर्ची है! मैंने अपने वित्त मंत्री को नए पेनी बनाने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.”
सुपर बाउल के दौरान की घोषणा
ट्रंप ने यह घोषणा न्यू ऑरलियन्स में सुपर बाउल 2025 के पहले हाफ के दौरान की. उनकी सरकार लगातार खर्चों में कटौती पर जोर दे रही है और सरकारी एजेंसियों को खत्म करने तथा कर्मचारियों की संख्या कम करने के प्रयासों में लगी है.
एलन मस्क की DOGE टीम ने वित्तीय गड़बड़ियों का खुलासा किया
ट्रंप के अनुसार, एलन मस्क की “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी” (DOGE) ने ट्रेजरी विभाग में कई वित्तीय अनियमितताओं की खोज की है. उन्होंने संकेत दिया कि कुछ सरकारी भुगतान गलत तरीके से किए गए हो सकते हैं, जिससे अमेरिका की कर्ज़ की स्थिति वास्तविक आंकड़ों से बेहतर हो सकती है.
नए भुगतान प्रणाली की समीक्षा
सरकार की ओर से दावा किया गया कि ट्रेजरी विभाग की भुगतान प्रणाली की समीक्षा और सुधार से भविष्य में देश के बजट घाटे को कम किया जा सकता है. हालांकि, एक संघीय न्यायाधीश ने फिलहाल DOGE को ट्रेजरी डेटा तक पहुंचने से रोक दिया है और उनके द्वारा एकत्र किए गए डेटा को नष्ट करने का आदेश दिया है.
Also Read: H-1B वीजा, टैरिफ और रक्षा सहयोग पर हो सकते हैं बड़े समझौते, 12 फरवरी से अहम दौरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.