Loading election data...

नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में समिति गठित, ममता बनर्जी भी शामिल

125th birth anniversary of Netaji : देश की स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल किया गया है.

By Agency | January 9, 2021 9:14 PM

125th birth anniversary of Netaji : देश की स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 85 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी शामिल किया गया है. सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उच्चस्तरीय समिति 23 जनवरी 2021 से शुरू होकर एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी.

सरकार की ओर से गठित इस समिति में 10 केंद्रीय मंत्री और सात मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. केंद्रीय मंत्रियों में अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य भी समिति के सदस्यों में शामिल हैं. इनके अलावा समिति में प्रख्यात नागरिकों, इतिहासकारों, लेखकों, विशेषज्ञों, सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आजाद-हिंद फौज से जुड़े प्रमुख लोगों को भी शामिल किया गया है.

चूंकि, पश्चिम बंगाल में इस साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए समिति में पश्चिम बंगाल भाजपा के कई नेताओं को भी स्थान दिया गया है. इनमें हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हैं. इनके अलावा, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और देबश्री चौधरी तथा सांसदों में दिलीप घोष, राजू बिष्ट, रूपा गांगुली, सुनील मंडल, जयंत कुमार रॉय, जगन्नाथ सरकार, सौमित्र खान, खगेन मुर्मु और ज्योतिर्मय सिंह महतो को समिति का सदस्य बनाया गया है. ये सभी पश्चिम बंगाल से हैं.

समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में संगीतकार ए आर रहमान, अभिनेत्री काजोल, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, क्रिक्रेटर सौरव गांगुली और मेदांता समूह के अध्यक्ष रवि कासलीवाल शामिल हैं. संस्कृति मंत्रालय में सचिव राघवेंद्र सिंह समिति के संयोजक होंगे. मुख्यमंत्रियों में नगालैंड के नेफ्यू रियो, ओडिशा के नवीन पटनायक, त्रिपुरा के बिप्लब देब, मणिपुर के बिरेन सिंह, मिजोरम के जोरामथांगा और मेघालय के कोनार्ड संगमा को समिति का सदस्य बनाया गया है. अन्य दलों से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी को समिति में शामिल किया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि यह समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी तथा आजाद हिंद फौज से जुड़े स्थानों के साथ विदेश में कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करेगी. बयान में कहा गया है कि यह समिति दिल्ली, कोलकाता और नेताजी एवं आजाद हिंद फौज से जुड़े अन्य स्थानों, भारत के साथ-साथ विदेशों में भी संचालित होने वाली स्मरणोत्सव गतिविधियों का मार्गदर्शन करेगी.

इससे पहले, सरकार ने एक बयान जारी कर कहा था कि अमित शाह इस समिति की अध्यक्षता करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का इस समिति की अध्यक्षता करना दर्शाता है कि सरकार ने नेताजी की जयंती को कितना महत्व दिया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Also Read: Bengal Election 2021: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर बंगाल आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version