18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण कंपनियों ने भर्ती की रणनीति बदली, वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर जोर

कंपनियां अब भर्ती के लिए रणनीति बदल रही हैं और आमने-सामने साक्षात्कार की जगह स्वचलित प्रणालियों और वर्चुअल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के चलते कंपनियां अब भर्ती के लिए रणनीति बदल रही हैं और आमने-सामने साक्षात्कार की जगह स्वचलित प्रणालियों और वर्चुअल प्लेटफॉर्म का सहारा ले रही हैं. कंपनियों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में बढ़ते स्वास्थ्य संकट को बहुत गंभीरता से लिया है और अपने कर्मचारियों की सेहत के बारे में चिंतित हैं.

इसलिए कॉरपोरेट अपनी भर्ती रणनीति को बदलकर वर्चुअल प्लेटफार्म पर स्थानांतरित कर रहे हैं. भर्ती संस्था एंटल इंटरनेशन के प्रवक्ता ने बताया, “कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद हमारे कुछ साक्षात्कार रद्द किए गए हैं. उन्हें अप्रैल के मध्य या बाद तक स्थगित कर दिया गया है.

कुछ कंपनियों ने ऐसे पदों के लिए वीडियो साक्षात्कार किया है, जो पद बेहद महत्वपूर्ण हैं और तत्काल भर्ती करना जरूरी है. हमारे ज्यादातर साक्षात्कार आमने-सामने की जगह वीडियो कॉल या टेलीफोन पर हो रहे हैं.” कंपनियां भर्ती के लिए अब उम्मीदवारों के पिछले तीन महीनों के यात्रा ब्यौरे को भी खंगाल रही हैं.

साथ ही उनका चिकित्सा इतिहास भी जांचा जा रहा है. मर्सर मेटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा, “घर से काम, आभासी बैठक प्लेटफार्मों और दूसरे साधनों की मदद से बेहतर कार्य प्रबंधन किया जा सकता है.” ऑनलाइन मूल्यांकन के इस्तेमाल से खासतौर से आईटी और तकनीकी भूमिकाओं के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया को बढ़ावा मिला है.

एडेको ग्रुप इंडिया के कंट्री मैनेजर और एमडी मार्को वल्सेची ने कहा, “प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, वेब और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, स्काइप और व्हाट्सऐप जैसे दूरसंचार अनुप्रयोगों का उपयोग करके हम भर्ती करने के लिए एक आधुनिक और सतर्क नजरिया बनाए रखने में सफल रहे हैं, जो इस अभूतपूर्व वक्त में जरूरी है.”

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते दुनिया भर में 14,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग संक्रमित हैं.

जबकि पूरे भारत में अब तक 418 लोग इससे प्रभावित हैं. जबकि सात लोगों की इससे मौत हो गई है. इस वजह से सभी कंपनियों को ये आदेश दिया गया है कि आप अपने कर्मचारियों को वर्क वर्क फ्रॉर्म होम के लिए प्रमोट करें. राज्य में भी केजरीवाल सरकार ने पूरे शहर को 31 मार्च तक लॉक डाउन रखने का आदेश दिया है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि लोग बेवजह बाहर न निकले और घर में ही रहे.

मास्क और सेनेटाइजर की काला बाजारी करने वालों को मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी है ताकि आम लोगों तक ये चीजें आसानी से उचित दामों पर मिल सकें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें